Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / गाजीपुर: वैज्ञानिक ढ़ंग से खेती करें किसान- रामतेज पांडेय

गाजीपुर: वैज्ञानिक ढ़ंग से खेती करें किसान- रामतेज पांडेय

गाजीपुर। कृषि गोष्ठी व किसान मेला देवकली ब्लाक मुख्यालय परिसर मे आयोजित किया गया कार्यक्रम का उदधाटन भाजपा के पूर्व प्रादेशिक महामंत्री रामतेज पाण्डेय ने फीता काटकर व दीप प्रज्वलित करके उदधाटन किया।इस अवसर पर विशिष्ठ अथिति के रुप मे कृषि वॆज्ञानिक शिवकुमार सिंह,जिला पंचायत सदस्य अभय नाथ सिंह,सनाउल्लाह शन्ने,,सूर्यदेव राय ने भाग लिया।मुख्य अतिथि भाजपा के पूर्व प्रदेशिक महामंत्री रामतेज पाण्डेय ने कहा कि किसानों को वॆज्ञानिक ढंग से खेती का कार्य करना चाहिए ताकि कम लागत मे अच्छी फसल का उत्पादन मिल सके।जिस रफ्तार से देश की आबादी बढ रही हॆ उत्पादन बढाना आवश्यक हॆ।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री आदित्य नाथ योगी के नेतृत्व मे देश व प्रदेश निरन्तर आगे बढ रहा हॆ।भारत एक समृध्दशाली राष्ट्र के रुप मे उभर कर सामने आ रहा हॆ।कृषि वॆज्ञानिक शिवकुमार सिंह ने शासन द्वारा चलायी जा रही कृषि योजना,अनुदान तथा अन्य योजनाओं के बारे मे विस्तृत जानकारी तथा खेत मे पराली से खाद बनाने के लिए विस्तृत जानकारी दिया।इस अवसर पर एडियो एजी शेषनाथ बिन्द,मनोज चॊबे,विजय शंकर सिंह,अखिलेश कुशवाहा,पुनवासी राम,कमलेश पाण्डेय,राम अवध यादव,चन्द्रिका यादव,नरेन्द्र कुमार मॊर्य,रामप्रताप कुशवाहा,रामधीरज शास्त्री,,अध्यक्षता पूर्व एडियो एजी राम अवध यादव व संचालन सूर्यबली यादव ने किया।कार्यक्रम मे ब्लाक के कोने कोने से आये हुए ग्राम प्रधान,क्षेत्र पंचायत सदस्यो सहित काफी संख्या मे किसानो ने भाग लिया।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर सदर विधायक जै किशन साहू ने  पीड़ित परिवार से मिलकर मदद की

गाजीपुर।नंदगंज बाजार के सौरम मोड़ पर कुछ दिन पूर्व अर्जुन कुशवाहा के दुकान में आग …