Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / बड़ा महादेवा, छोटा महादेवा, पत्‍थर घाट और बारह बंगला घाट पर छठ पूजा प्रतिबंधित- डीएम गाजीपुर  

बड़ा महादेवा, छोटा महादेवा, पत्‍थर घाट और बारह बंगला घाट पर छठ पूजा प्रतिबंधित- डीएम गाजीपुर  

गाजीपुर। डाला छठ त्यौहार को देखते हुए जिलाधिकारी आर्यका अखौरी एवं पुलिस अधीक्षक डा0 ईरज राजा ने आज जनपद के विभिन्न घाटो का स्थलीय निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओ का जायजा लिया तथा सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने शहर के ददरी घाट, चीतनाथ घाट, कलेक्ट्रर घाट, सिकन्दरपुर घाट, छोटा महादेव मन्दिर छोटा महादेवा, पत्थर घाट, पवहारी बाबा आश्रम घाट,घाटो का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने बड़ा महादेवा, छोटा महादेवा, पत्थर घाट एवं बारह बंगला घाट पर अत्यधिक पानी व गहराई होने के कारण इन चारो घाटो पर लोगो को जाने के लिए प्रतिबन्धित किया है।  उन्होने अपील किया है कि  इन घाटो पर  छठ पूजा अर्चन करने वाली व्रती महिलाए पवहारी बाबा घाट कुर्था या सिकन्दरपुर  घाट या अन्य किसी घाट पर जाकर पूजा पाठ कर सकती है। उन्होने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद  को घाटो पर साफ-सफाई, बैरिकेटिग व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था, घाटो पर नावो तथा उस पर तैनात गोताखोरो की व्यवस्था, साथ ही घाटो पर लगाये गये नाविको एवं गोताखोरो का पहचान पत्र जारी करने का निर्देश  दिया। उन्होने घाटो पर अस्थायी कपड़ा चेन्जिग रूम तथा घाटो पर जाने वाली सड़को को गढ्ढा मुक्त करने  का निर्देश दिया।  उन्होने निर्देश दिया कि घाटो पर किसी प्रकार की दुकाने न लगाई जाये जिनसे भीड़-भाड़ होने की सम्भावना हो। उन्होने चिकित्सा विभाग को जनपद के प्रमुख घाटो पर एम्बुलेंस की व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। उन्होने ऐसे घाट जहां भीड-भाड़ अधिक होती है ऐसे प्रत्येक प्रमुख घाटो पर कन्ट्रोल रूम/खोया/पाया केन्द्र बनाते हुए कर्मचारी तैनात करने का भी निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने जनपदवासियो से अपील की है कि त्यौहार को शान्तिपूर्ण ढ़ग से मनाया जाय, प्रतिबंधित घाटो एंव गहरे पानी मे पर न जाये, घाटो पर कम से कम व्यक्ति ही जाये,। इसके साथ ही सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस फोर्स के साथ महिला आरक्षियों की व्यवस्था कराने का निर्देश दिया। मौके पर अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 दिनेश कुमार,  एस0पी0सिटी ज्ञानेन्द्र, उप जिलाधिकारी सदर प्रखर उत्तम, क्षेत्रराधिकारी सदर, तहसीलदार सदर, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद, नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल, एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

शिव सर्जिकल सेंटर के चिकित्सकों की लापरवाही से जच्चा-बच्चा की मौत, मुकदमा दर्ज

गाजीपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र स्थित शिव सर्जिकल सेंटर में प्रसव के दौरान एक महिला और …