गाजीपुर। गाजीपुर के मालवीय कर्मयोगी स्व. बाबू राजेश्वर प्रसाद सिंह की धर्मपत्नी मगनेश्वरी सिंह 97 वर्ष का निधन रविवार की सुबह करीब 5 बजे उनके आवास महुआबाग में हो गया। यह जानकारी उनके पुत्र उच्च न्यायालय इलाहाबाद के अपर महाधिवक्ता अजीत सिंह ने दी है। उन्होने बताया कि माता जी इधर अस्वस्थ चल रही थी जिनका निधन आज सुबह पांच बजे हो गया है। इनका अंतिम संस्कार आज ही काशी के मणिकर्णिका घाट पर किया जायेगा। मुखाग्नि मेरे छोटे भाई संजीव सिंह रिटायर्ड आईएएस देंगे। अपर महाधिवक्ता अजीत सिंह ने बताया कि माताजी का अंतिम यात्रा पैतृक आवास महुआबाग से दोपहर 12 बजे काशी के मणिकर्णिका घाट के लिए प्रस्थान करेगी। स्व. मगनेश्वरी सिंह अपने पीछे भरापूरा परिवार छोड़ गयी हैं। वह अपने जीवन-पर्यत्न धार्मिक व समाजिक कार्यो में महत्वपूर्ण योगदान देती रही हैं। मगनेश्वरी सिंह के चार पुत्र अनिल सिंह, अमिताभ सिंह, अजीत सिंह, संजीव सिंह और बेटी पुष्पा सिंह हैं। मगनेश्वरी सिंह के निधन पर एमएलसी विशाल सिंह चंचल, जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह, पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील सिंह, भाजपा नेता डा. आनंद सिंह, आदित्य सिंह, सत्यदेव ग्रुप आफ कालेजेज के चेयरमैन डा. सानंद सिंह, रिटायर्ड इंजीनियर अरविंद राय, शाहफैज स्कूल के डायरेक्टर नदीम अदहमी, माउंट लिट्रा जी स्कूल के चेयरमैन शैलेंद्र सिंह, निदेशक मोहित श्रीवास्तव, सनबीम गाजीपुर के चेयरमैन केपी सिंह, पीजी कालेज गोराबाजार के प्राचार्य प्रोफेसर डा. राघवेंद्र पांडेय, शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ के अध्यक्ष विवेक सिंह शम्मी, टेरी गाजीपुर के निदेशक प्रोफेसर डीएन सिंह, सहायक निदेशक डा. अजीत सिंह, केवीके निदेशक डा. विनोद सिंह, सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष गोपाल जी लाल श्रीवास्तव, पूर्व प्रधानाचार्य आदर्श इंटर कालेज डा. पीएन सिंह, पूर्व विधायक अमिताभ अनिल दूबे, डा. धनंजय सिंह, एडीजीसी एडवोकेट अखिलेश सिंह, जिला शासकीय अधिवक्ता कृपा शंकर राय, एडवोकेट रणजीत सिंह, एडवोकेट जेपी राय, एडवोकेट अजय पाठक, गाजीपुर प्रेस क्लब के संरक्षक मनीष मिश्रा, अध्यक्ष शिवकुमार, सचिव केके यादव, अति प्राचीन रामलीला कमेटी के अध्यक्ष विनय सिंह बीनू, मंत्री ओमप्रकाश तिवारी बच्चा तिवारी, उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के एपेक्स कमेटी के सदस्य संजीव सिंह बंटी ने शोक व्यक्त करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि दी है।
Home / ग़ाज़ीपुर / गाजीपुर के मालवीय कर्मयोगी स्व. बाबू राजेश्वर प्रसाद सिंह की धर्मपत्नी मगनेश्वरी सिंह का निधन, मणिकर्णिका घाट पर होगा अंतिम संस्कार
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्य-जिलाधिकारी
गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …