गाजीपुर। 20.10.2024 को माहपुर रेलवे हाल्ट अंतर्गत थाना सैदपुर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अम्बेडकर आजाद पार्टी रोहित कुमार बादल पुत्र सन्तलाल बादल ग्राम रामचरनपुर थाना सैदपुर उम्र करीब 25 वर्ष अपने 15- 20 साथियो के साथ आसपास के गांव से प्रलोभन देकर व बहला फुसलाकर अपने साथ 150 से 200 महिलाओं, बच्चो एवं बुजुर्गों के साथ माहपुर हाल्ट को रेलवे स्टेशन बनाये जाने पर रेलवे ट्रैक पर OHE पोल रखते हुए रेलवे ट्रैक जाम कर देना जिसके कारण कृषक ट्रेन (15008) 45 मिनट माहपुर हाल्ट पर रुकी रही व गोरखपुर इण्टरसिटी (15130) औड़िहार स्टेशन पर 24 मिनट विलम्ब हुई। तथा रेल मे यात्रा करने वाले यात्रियों के जान माल का खतरा उत्पन्न हुआ जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 224/2024 धारा 191(2), 191(3), 127(2), 132, 352, 351(3) बीएनएस व 7 सी0एल0ए0 एक्ट व 150, 151, 152, 153, 174 भारतीय रेल अधिनियम 1989 पंजीकृत हुआ। अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 02.11.2024 को प्रभारी निरीक्षक सैदपुर मय हमराहीयान के द्वारा उक्त प्रकरण में वांछित 05 अभियुक्तगणों को ग्राम कैथवलिया थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर से नियमानुसार पुलिस हिरासत में लिया गया। जिसमे विवेचनात्मक अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। नोट : संबंधित प्रकरण मे 03 अभियुक्तगण की पूर्व में गिरफ्तारी हो चुकी है।नाम पता अभियुक्तगण-1 .शिवपूजन पुत्र विपत राम निवासीग्राम पहाडपुर हिराधरपुर थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर उम्र करीब 58 वर्ष2 पारस राम पुत्र संत कुमार निवासीग्राम पहाडपुर हिराधरपुर थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर उम्र करीब 58 वर्ष3 .रामनवल पुत्र सर्जुन उर्फ जपानी उर्फ सुरजुन निवासीग्राम कैथवलिया थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर उम्रकरीब 59 वर्ष4. बादल कुमार पुत्र राजेश राम निवासीग्राम कैथवलिया थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर उम्र करीब 19 वर्ष5. अवनीश कुमार पुत्र अवधू राम निवासीग्राम कैथवलिया थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर उम्र करीब 20 वर्ष।
Home / ग़ाज़ीपुर / गाजीपुर: माहपुर रेलवे हाल्ट पर रेल चक्का जाम कर धरना प्रदर्शन के आरोप में पांच आरोपी गिरफ्तार
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
गायत्रि परिवार शांतिकुंज के डा. चिन्मय पंड्या जी 10 नवंबर को आएंगे गाजीपुर
गाजीपुर। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के युवा प्रतिनिधि व देव संस्कृति विश्वविद्यालय, हरिद्वार …