Breaking News
Home / अपराध / बहरुपिया तीन साधु गिरफ्तार

बहरुपिया तीन साधु गिरफ्तार

गाजीपुर। योगी भेष धारण कर भिक्षा मांगे जाने की परंपरा सदियों पुरानी है और यह परंपरा गोरखपुर मठ से जुड़ा हुआ है। वही अब भीक्षा मांगने की परंपरा और साधु भेष में मुस्लिम युवक देखे जा रहे हैं और ऐसा ही मामला एक दिन पूर्व हुआ जब साधु के भेष में भिक्षा मांगने पर कुछ लोगों को शक हुआ तो उन लोगों ने उनका नाम पूछा और काफी मशक्कत के बाद उन लोगों ने अपना नाम सोहराब, नियाज़ और शहजाद बताया इसके बाद लोगों ने तीनों को पड़कर पुलिस के हवाले किया और पुलिस ने तीनों पर कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया। गाजीपुर के ग्रामीण इलाकों में इन दिनों योगी वेश में साधुओं की संख्या में काफी बढ़ोतरी हो गई है। और कुछ ऐसा ही हाल इन दिनों कासिमाबाद कोतवाली इलाके के कई गांव में भी को मिल रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को सोनबरसा और सुकहा गांव के पास करीब 8 से 9 योगी वेश में साधु घर-घर जाकर भिक्षा मांग रहे थे।इसी दरमियान गांव के ही रहने वाले शिवकुमार गुप्ता जो भाजपा नेता भी बताए जाते हैं उन्होंने इन साधुओं पर उनकी बोलचाल की भाषा से जब कुछ शक हुआ तब उन्होंने पूछताछ शुरू किया। तो इन सब ने आनाकानी किया और कहा कि आप कौन होते हो हमारे बारे में पूछने वाले । और जब शिवकुमार के साथ अन्य ग्रामीण भी कड़ाई से उन साधुओं से उनका नाम पता और अन्य जानकारी लेना चाहा तो इसी दौरान वह सभी लोग भागने लगे उसमें से करीब 5 से 6 साधु वहां से भाग निकले और ग्रामीणों ने इन तीन साधुओं को दौड़कर पकड़े जाने के बाद काफी जद्दोजहद के बाद इन तीनों ने अपने नाम का खुलासा किया और बताया कि यह सभी लोग गोरखपुर के योगी जी के मठ से संबंध रखते हैं। और उनके परिवार के लोग भी इसी परंपरा के तहत भिक्षा मांग कर जीवन यापन करते चले आ रहे थे और वह लोग भी अपने परिवार वालों की तरह ही यह काम कर रहे हैं। पकड़े गए तीनों साधु जिसमें से एक सोहराब पुत्र सुख्खू अंसारी ,सहजाद खान पुत्र रमजान खान, नियाज पुत्र नेकई जो ग्राम अतरसावा दोहरीघाट मऊ के बताए जा रहे हैं। शिवकुमार गुप्ता ने टेलिफोनिक वार्ता के दौरान बताया कि उनके इलाके में इन दिन हो चोरी की घटनाएं बढ़ गई है और उन्हें शक है कि यह लोग भिक्षा मांगने के दौरान रेकी करते हैं और फिर रात में आपराधिक घटनाओं को अंजाम भी देते हैं। वही इस मामले में कासिमाबाद कोतवाली पुलिस ने इन तीनों के खिलाफ धारा 391 (1) मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की है। इसको लेकर क्षेत्राधिकार कासिमाबाद चोब सिंह ने बताया कि वादी शिवकुमार गुप्ता के तहरीर पर योगी के रूप में भिक्षा मांगते हुए तीन लोगों को पुलिस ने पकड़ा है और तीनों ने अपना नाम मुस्लिम समाज से संबंधित बताया और यह भी बताया है कि वह लोग गोरखपुर के मठ से संबंध रखते हैं। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इन सभी के खिलाफ वादी के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

एक बार फिर सिद्धार्थ पब्लिक इंटर कॉलेज मोलनापुर नोनहरा गाजीपुर के छात्राओं ने जनपद स्तर पर अपना परचम लहराया

गाजीपुर। जनपद स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन  राजकीय बालिका इंटर कॉलेज गाजीपुर में किया गया …