Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / नगर पंचायत सैदपुर की बोर्ड की बैठक का सभासदो ने किया बहिष्‍कार

नगर पंचायत सैदपुर की बोर्ड की बैठक का सभासदो ने किया बहिष्‍कार

गाजीपुर: नगर पंचायत सैदपुर कार्यालय में सोमवार को आयोजित बोर्ड की बैठक में सभासदों ने बोर्ड की बैठक का बहिष्कार कर दिया। बैठक शुरू होते ही सभासद सभागार से बाहर आ गए और मीडिया के समक्ष बैठक के बहिष्कार की बात कही। नगर पंचायत की बोर्ड की बैठक आयोजित होने की सूचना सभी सभासदों की दी गई थी। वार्ड संख्या एक, संख्या सात एवं 11 के सभासदों को छोड़कर अन्य सभासद सभागार में पहुंचे। बैठक शुरू होते ही सभासदों ने कुछ प्रश्न किया, जिसका जवाब न मिलने पर उन्होंने बोर्ड की बैठक का बहिष्कार कर दिया। बाहर आकर उन्होंने बताया कि मनोज सोनकर नाम के एक व्यक्ति को नगर पंचायत के कुछ कार्य सुपुर्द कर दिए गए हैं। मनोज द्वारा सभासदों की बातों को जवज्जों नहीं दिया जाता है। साथ ही सामानों की खरीदारी आदि से पहले सभासदों से बातचीत नहीं की जाती है। सभासद प्रतनिधि दिनेश सोनकर ने कहा कि मनाेज सोनकर नगर पंचायत में नियमित कर्मचारी नहीं है, बावजूद इसके उसकी मनमानी चल रही है। इसे हम बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि मनमानी एवं भ्रष्टाचार के खिलाफ आमजनता के हित में कार्य करने के लिए हम चयनित होकर अाए हैं। हमारी सुनवाई नहीं हो रही है, तो आम जनता की सुनवाई क्या होगी। बैठक का बहिष्कार करने वालों में सभासद हिमांशू सोनी, इरफान अहमद, कुलदीप निषाद, बृजेश जायसवाल, सभासद प्रतिनिधि बृजेश सेठ, गणेश सेठ, प्रकाश यादव, बबलू सोनकर आदि थे।

नहीं पूरा हो पाया कोरम : सभासदों की संख्या पर्याप्त न होने के कारण बैठक का कोरम पूरा नहीं पाया, जिसके चलते बैठक को स्थगित कर दिया गया है। लल्लन यादव, ईओ नगर पंचायत सैदपुर।

 

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: स्व. सुदामा राय  स्मृति गणित -विज्ञान प्रतियोगिता में अंकित कुमार, आकाश कुशवाहा व खुशी यादव रही टॉपर  

गाजीपुर। क्षेत्र के एन. बी. पब्लिक स्कूल परसा द्वारा 11वी  स्व. सुदामा राय  स्मृति गणित …