Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / फर्जी बिल बनाकर उपभोक्ताओं को गुमराह करने पर 6 मीटर रीडर किए जाएंगे कार्यमुक्त

फर्जी बिल बनाकर उपभोक्ताओं को गुमराह करने पर 6 मीटर रीडर किए जाएंगे कार्यमुक्त

गाजीपुर। विद्युत वितरण खण्ड द्वितीय आमघाट के अधिशाषी अभियंता आशीष शर्मा ने विद्युत वितरण उपखंड मुहमदाबाद क्षेत्र के 6 मीटर रीडर्स देवेंद्र यादव, बृजेश मौर्या, शुभम कुमार, नवनीत कुमार, अशोक ठाकुर, दयाशंकर यादव को  मीटर रीडिंग के कार्य सही ढंग से न करने के कारण चेतावनी निर्गत की गई है। उन्होंने बताया कि बिलिंग कार्यों में रुचि न लेने एवं उपभोक्ताओं का फर्जी बिल बनाने पर 6 मीटर रीडरो को चेतावनी जारी करते हुए तीन दिनों में कार्य में सुधार हेतु निर्देशित किया गया था मोहम्मदाबाद तहसील क्षेत्र में मीटर रीडिंग का कार्य इन लोगो के द्वारा सही से नही किया जा रहा था वही इन लोगो की शिकायत उपभोक्ताओं द्वारा डिविजन ऑफिस में बार बार दिया जा रहा था एवम इन लोगो के द्वारा बिना प्रोब एवं ऑटोमेटिक रीडिंग से बिल बनाया जा रहा था जो बिलिंग करने में घोर लापरवाही इन लोगो के द्वारा पिछले कई महीनों से किया जा रहा था वही उन्होंने सभी मीटर रीडरों को अंतिम चेतावनी देते हुए बताया कि जो भी बिलिंग का टारगेट मिला है 100% ओसीआर बिलिंग एवम प्रोब सक्सेज बिलिंग अनिवार्य रूप सभी लोग करे वही अगर जो भी टेबल बिलिंग या फर्जी बिलिंग करेगा उसको  तत्काल कार्यमुक्त करके एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री जी एवं मंत्री जी के मंशानुसार एवं प्रबंधन के निर्देशानुसार हम एक एक उपभोक्ता को सही बिल एवं समय पर बिल देने हेतु दृढ़संकल्पित हैं जिससे उपभोक्ता समय पर बिल जमा कर सके।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: व्‍यापारी को जान से मारने के लिए अपहरण करने वाला आरोपी गिरफ्तार

गाजीपुर। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक …