Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / मऊ: छात्रनेता शक्ति सिंह ने अपने जन्मदिवस के दिन राजकीय कन्या महाविद्यालय को लिया गोद

मऊ: छात्रनेता शक्ति सिंह ने अपने जन्मदिवस के दिन राजकीय कन्या महाविद्यालय को लिया गोद

मऊ। भाजपा के युवा नेता और दिल्ली विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष शक्ति सिंह अपने जन्मदिन के अवसर पर राजकीय कन्या महाविद्यालय पहुँचे। जहाँ बालिकाओं की शिक्षा के बाबत सभी संसाधन उपलब्ध कराने का संकल्प लिया। उन्होंने इस संबंध में छात्राओं तथा उनके शिक्षकों से भी बात किया। उन्होंने कहाकि संसाधनों की उपलब्धता के बावजूद बालिकाओं की शिक्षा अपने लक्ष्यों को पूरा नही कर पा रही है। ऐसे में समाज के प्रत्येक वर्ग को इस पर ध्यान देने की आवश्यकता है। एक पढ़ी-लिखी लड़की सभ्य और विकसित समाज की नींव होती है। उन्होंने कहा कि किसी भी छात्रा की पढ़ाई से संबंधित कोइ अर्थिक समस्या आती है तो मदद करने के लिए सदैव तत्पर हैं। साथ ही कोई छात्रा मेधावी है पर आर्थिक समस्या के कारण उच्च शिक्षा नही ले पा रही तो उसकी शिक्षा में आर्थिक बाधा नहीं आने देंगे।गौरतलब हो कि शक्ति सिंह ने इससे पहले शिक्षा विभाग की लाइब्रेरी खुलवाने के लिए कहा था और अपनी इच्छाशक्ति और कर्तव्यनिष्ठा के कारण शिक्षा विभाग की लाइब्रेरी खुलवा सके थे। आगे देखना है शक्ति सिंह की ये नयी मुहिम क्या रंग लाती है।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

सेना जवान के लिए समूचा देश एक परिवार: लेफ्टिनेंट आई पी मौर्य

गाजीपुर। सेना के जवानों के लिए समूचा देश उनका एक परिवार व नागरिक परिजन के …