गाजीपुर। शारदीय नवरात्रि की नवमी तिथि पर शुक्रवार को सिद्धपीठ हथियाराम मठ में कन्या पूजन का आयोजन किया गया। सिद्धपीठ के पीठाधिपति एवं जूना अखाड़ा के वरिष्ठ महामंडलेश्वर स्वामी श्री भवानी नंदन यति महाराज के निर्देशन में मुख्य यजमान शिवानंद सिंह झुन्ना द्वारा कन्याओं की पूजा की गई। क्षेत्र के साथ ही कन्या पीजी कालेज हथियाराम की सैकड़ों छात्राएं शामिल रहीं, जिनकी देवी रूप में पूजा की गई। मुख्य यजमान शिवानंद सिंह और उनकी पत्नी के साथ ही पुत्र सनी, हनी सिंह ने कन्याओं का पैर धोकर उन्हें आसन पर बिठाया। चंदन, अक्षत से तिलक कर अंगवस्त्रम प्रदान किया। कन्याओं को भोजन ग्रहण कराकर उन्हें यथा सामर्थ्य दान-दक्षिणा दिया। अंत में कन्याओं के पैर छूकर उनका आशीर्वाद प्राप्त करते हुए उन्हें विदा किया। महामंडलेश्वर स्वामी भवानी नंदन यति ने कन्या पूजन और महानवमी के महात्म्य पर प्रकाश डालते हुए शिष्य श्रद्धालुओं को आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर कालेज परिवार की शिक्षिकाएं रिंकू सिंह,आरती सिंह, अंजू सिंह, वीणा मिश्रा, सुनीता मौर्या, शिखा सिंह, संघ्या यादव, डा. अमिता दूबे, वंदना तिवारी सहित गणमान्यजन और संतगण उपस्थित रहे। दूसरी तरफ नवमी तिथि पर मां सिद्धिदात्री की पूजा आराधना कर सुख-समृद्धि की कामना की गई। घरों व देवी मंदिरों में मां भगवती के नौवें स्वरूप की आराधना की गई।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्य-जिलाधिकारी
गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …