गाजीपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अपने 99 वर्ष पूर्ण कर 100वें वर्ष में प्रवेश करने पर विजय दशमी पर्व पर स्थापना दिवस मनाया जायेगा। जिसकी जानकारी देते हुए जिला प्रचारक सूरज ने बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना 1925 में विजय दशमी के दिन हुआ था। जिसके क्रम में प्रत्येक वर्ष के भांति इस वर्ष भी विजय दशमी 12 अक्टुबर दिन शनिवार को प्रातः 8 बजे रायगंज स्थित कुटीर आश्रम गाजीपुर में संघ का स्थापना दिवस मनाया जायेगा एवं 13 अक्टुबर रविवार को स्वामी सहजानन्द स्नातकोत्तर महाविघालय राजेन्द्रनगर गाजीपुर से सभी स्वयंसेवक पूर्ण गणवेश में पदसंचलन का आयोजन किया जायेगा। यह पदसंचलन स्वामी सहजानन्द पीजी कालेज से दिन में 3 बजे निकल कर विकास भवन चौराहा, आरटीआई चौराहा होते हुए पीजी कालेज गोराबाजार तक जायेगा और पुनः पीजी कालेज से वापस स्वामी सहजानन्द स्नातकोत्तर महाविघालय में समापन होगा।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्य-जिलाधिकारी
गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …