Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / सीआईएससीई स्पोर्ट्स हैदराबाद में सेंट जान्स स्कूल गाजीपुर के चार बच्चों ने किया शानदार प्रदर्शन

सीआईएससीई स्पोर्ट्स हैदराबाद में सेंट जान्स स्कूल गाजीपुर के चार बच्चों ने किया शानदार प्रदर्शन

गाजीपुर। सी.आई.एस.सी.ई स्पोर्ट्स और गेम्स की ओर से हैदराबाद तेलंगाना में बीते 22 सितंबर से 30 सितंबर को संपन्न हुई नेशनल एथलेटिक् मीट में (उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड) राज्य के तरफ से सेन्ट जॉन्स स्कूल गाजीपुर के चार खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया एवं शानदार प्रदर्शन किए। इसमें कुल 12 राज्यों के बच्चों ने प्रतिभाग किया। उत्तर प्रदेश के मैनेजर व कोच श्री प्रकाश सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय प्रतियोगिता अंडर 19 बालक वर्ग में साहिल कुमार ने 5 कि.मी पैदल चाल में गोल्ड मेडल जीत कर न केवल सेन्ट जॉन्स स्कूल परिवार का अपितु ,  पूरे जिले का मान बढ़ाया , इसी क्रम में अंकिता यादव 3 कि.मी पैदल चाल व विकास कुमार 1500 मीटर दौड़ व प्रियांशु कुमार 400 मीटर बाधा दौड़ में चौथे स्थान पर रहे और प्रतिभाग किया। गर्व का विषय यह है कि स्वर्ण पदक विजेता साहिल कुमार का चयन (एस.जी.एफ.आई) स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया में नवंबर माह में रांची (झारखंड) में होने वाली प्रतियोगिता के लिए किया गया है। इस सफलता के लिए विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर आनंद और उप प्रधानाचार्य फादर न मुकेश तथा शिक्षकों ने सभी प्रतियोगियों को बधाई दी , ईश्वर से कामना है सेन्ट जॉन्स स्कूल के इस अंकुर को पलवित होने की शक्ति प्रदान करें।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

पीएम यशस्वी टाप क्लास एजुकेशन स्कालरशिप स्कीम के लिए जारी हुआ गाइडलाइन

गाजीपुर। भारत सरकार सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, शास्त्री भवन …