Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / नंदगंज में नवरात्र के प्रथम दिन पंडालों में विराजमान हुई मां दुर्गा प्रतिमा, आरती शुरू

नंदगंज में नवरात्र के प्रथम दिन पंडालों में विराजमान हुई मां दुर्गा प्रतिमा, आरती शुरू

गाजीपुर। नंदगंज और आस पास दुर्गा प्रतिमा रखने के लिए महीनो से पंडाल बनाने में कारीगर लगे हुवे थे। जो नवरात्र के प्रथम दिन ही पंडालों में लाकर मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर दिए। नवरात्र के प्रथम दिन विधिवत हवन पूजन करने के बाद मां के आखों पर बधी पट्टी खोल दी गई।इसके बाद लोग दर्शन पूजन करना शुरू कर दिए।शाम को होने वाली आरती में श्रद्धालु की भीड़  जुटने लगी ।आरती में महिला और पुरुष  काभी संख्या थे ,पुलिस सुरक्षा में लगी हुई थी ।मूर्ति बहुत ही मनमोहक लग रही थी और बाजार में आने वाले लोग दिन में भी मां दुर्गा का दर्शन कर रहे है।शाम होते ही बाजार में चहल पहल हो जा रही है।पंडाल के आसपास बिजली के झालरो से सजावट की गई है जो मन मोह ले रही है।नंदगंज पश्चिम क्रासिंग,स्टेशन चौराहा,चोचकपुर मोड़ व शादियाबाद मोड़ पर मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की गई है।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर कठवां मोड़ पहुंची धम्‍म चारिका पद यात्रा, बोलें भंते-पंचशील से होगा विश्‍व का कल्‍याण

गाजीपुर। आज के समय में बुद्ध का संदेश मानव जीवन के लिए पूरे दुनिया में …