Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / आईआईटी बीएचयू के प्रोफेसर प्रभाकर सिंह ने सत्‍यदेव डिग्री कालेज के विद्यार्थियो से किया संवाद

आईआईटी बीएचयू के प्रोफेसर प्रभाकर सिंह ने सत्‍यदेव डिग्री कालेज के विद्यार्थियो से किया संवाद

गाजीपुर। सत्यदेव डिग्री कॉलेज गाजीपुर में आईआईटी BHU वाराणसी के भौतिक विज्ञान के प्रोफेसर प्रभाकर सिंह जी ने छात्रों से संवाद किया ।विषय था नई शिक्षा नीति 2020  (NEP)। प्रोफेसर साहब ने छात्रों को नई शिक्षा नीति के बारे में बताया और साथ ही छात्रों से पाठ्यक्रम के स्वरूप पर विशेष रूप से चर्चा की।नई शिक्षा नीति से होने वाले लाभ, छात्रों के सर्वांगीण विकास एवं उनके व्यक्तित्व निर्माण में नई शिक्षा नीति की उपयोगिता क्या है यह भी उन्होंने छात्रों को समझाया।उन्होंने शिक्षा के सैद्धान्तिक ज्ञान के साथ साथ व्यवहारिक ज्ञान की उपयोगिता पर प्रकाश डाला और सैद्धान्तिक तथा व्यवहारिक ज्ञान को दैनिक जीवन से जोड़ने की सलाह भी दी! छात्रों ने भी बड़ी ही शालीनता से प्रोफेसर साहब सेअपनी अपनी समस्याओं का निदान पाया। इस अवसर पर सत्यदेव ग्रुप आफ कॉलेजेस के काउंटर दिग्विजय उपाध्याय सत्यदेव डिग्री कॉलेज के प्राचार्य डॉ रामचंद्र दुबे, श्री नवनीत कुमार वर्मा जी, डॉ प्रभात रंजन त्रिपाठी जी, अमित कुमार वर्मा, वरुण कुमार चौबे, मोती कुमार वर्मा, आशीष श्रीवास्तव, डॉ कृपाशंकर सिंह, विजय कुमार एवं अन्य शिक्षक गण के साथ निर्देशक अमित कुमार रघुवंशी भी उपस्थित रहे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गहमर में गंगा नदी के तट पर मिला अज्ञात युवती का शव

गाजीपुर। गहमर कोतवाली क्षेत्र के बारा गांव स्थित मठिया के पास गंगा नदी के किनारे …