Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / माध्यमिक शिक्षक संघ की जिला इकाई गाजीपुर भंग, तदर्थ समिति गठित

माध्यमिक शिक्षक संघ की जिला इकाई गाजीपुर भंग, तदर्थ समिति गठित

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (शर्मा गुट) के प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर संघ के जिला इकाई को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया गया है। चुनाव संचालन समिति गठित करते हुए प्रांतीय मंत्री चौधरी दिनेश चंद्र राय के नेतृत्व में पांच सदस्यीय तदर्थ समिति को जिम्मेदारी सौंपी गई है। तदर्थ समिति में चौधरी दिनेश चन्द्र राय प्रवक्ता अष्ठ शहीद इंटर कालेज मुहम्मदाबाद, सौरभ कुमार पाण्डेय गाँधी मेमोरियल इंटर कालेज बहादुरगंज, राणा प्रताप सिंह इंटर कालेज, खालिसपुर, उदयराज शहीद स्मारक इंटर कालेज नन्दगंज और अखिलेश सिंह यादव आदर्श इंटर कॉलेज सिदउत को नामित किया है। चौधरी दिनेश चंद्र राय ने बताया कि संघ ने उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी है उस पर वह हर संभव खरा उतरने का प्रयास करेंगे। समिति का प्रयास रहेगा कि शिक्षकों का उत्पीड़न नहीं हो और प्रांतीय नेतृत्व द्वारा दिए गए समय-सीमा के अन्तर्गत जिला इकाई का चुनाव कराते हुए कमेटी गठित हो। प्रांतीय महामंत्री नरेंद्र कुमार वर्मा ने कहा कि जिला गाजीपुर के संगठनात्मक विवाद की शिकायतें केन्द्रीय नेतृत्व के संज्ञान में लायी गई। नेतृत्व द्वारा जनपदीय विवाद के निस्तारण के लिए प्रदेश स्तर पर निर्मित अनुशासन समिति को सन्दर्भित किया गया। अनुशासन समिति ने लखनऊ में बीते एक सितम्बर को जिलाध्यक्ष तथा जिलामंत्री के प्रतिवेदनों को लिखित रूप में प्राप्त कर उनके कथन को भी सुना। संगठनात्मक गतिविधियों को संचालित करने के उद्देश्य से अनुशासन समिति ने वर्तमान जिला कार्यकारिणी को भंगकर एक तदर्थ समिति गठित करने के लिए प्रांतीय अध्यक्ष को अधिकृत किया। अनुशासन समिति के निर्देशों का अनुपालन करते हुए प्रांतीय अध्यक्ष ने वर्तमान जिला कार्यकारिणी को भंग करते हुए अधोलिखित सदस्यों की एक तदर्थ समिति का गठन किया है। तदर्थ समिति के सदस्यों से यह अपेक्षा है कि समिति के अन्य सदस्यों के साथ आपसी सहमति के आधार पर जनपद की संगठनात्मक गतिविधियों को संचालित करें। इसके साथ ही जनपद की शाखाओं से शत्प्रतिशत सदस्यत्ता शुल्क एवं प्रपत्र (जनपद, मंडल, तथा प्रदेश अंश सहित) केन्द्रीय कार्यालय में जमा कराकर सदस्यता प्रपत्र प्रमाणित कराते हुए स्वयं की देख-रेख में जनपदीय निर्वाचन सम्पन्न करायें। यह व्यवस्था तत्काल से प्रभावी हो गई है।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में सत्यदेव डिग्री कॉलेज गाजीपुर में चलाया गया स्वच्छता अभियान

गाजीपुर। सत्यदेव डिग्री कॉलेज गाजीपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना के बैनर तले स्वच्छता अभियान का …