Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / गाजीपुर: सहकारी बिक्री केंद्र पर हुआ नैनो उर्वरक का प्रशिक्षण कार्यक्रम

गाजीपुर: सहकारी बिक्री केंद्र पर हुआ नैनो उर्वरक का प्रशिक्षण कार्यक्रम

गाजीपुर! नैनो उर्वरको पर आधारित सहकारी बिक्री केन्द्र प्रभारी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम  के मुख्य अतिथि अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक गाजीपुर सरोजेश सिंह द्वारा सम्पन्न किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधायक, अध्यक्ष जिला सहकारी संघ गाजीपुर वीरेन्द्र सिंह द्वारा की गई। प्रशिक्षण मे सहायक आयुक्त अंसल कुमार, अपर जिला सहकारी अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी, ब्रांच मैनेजर  जिला सहकारी बैंक भी उपस्थित थे। इफको लखनऊ से उप महाप्रबंधक जसवीर सिंह, उप महाप्रबंधक वित्त आजम अली,  पवन त्रिपाठी ने भाग लिया।  उपस्थित अधिकारी गण का स्वागत अभिनंदन कर कार्यक्रम का शुरुवात किया गया, इफको क्षेत्राधिकारी गाजीपुर सचिन तिवारी ने इफको द्वारा नैनो यूरिया प्लस, नैनो डीएपी सागरिका तरल के छिड़काव विधि, ड्रोन का उपयोग कराने, पावर स्प्रेयर की उपलब्धता, उत्पाद का मार्जिन, डेमो लगवाने आदि के बारे में बताया गया,  सहायक आयुक्त अंसल कुमार द्वारा समसामायिक इफको के उत्पादो के बारे मे तथा समितियो को स्वावलम्बी बनाने हेतु ज्यादा से ज्यादा व्यवसाय के लिये प्रेरित किया। जसवीर सिंह द्वारा इफको द्वारा नैनो यूरिया प्लस के लाभ, प्रयोग विधि, सावधानियां, के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया और नैनो उर्वरको को का प्रयोग कराने  पर जोर दिया गया। आजम अली द्वारा समितियों में हेज रिटर्न प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया गया। मुख्य अतिथि द्वारा इफको के उत्पादों की विश्वनीयता, नैनो उर्वरक का कृषकों के खेत पर प्रयोग कराने, सहकारी समितियो के विकास हेतु  बताया गया। कार्यक्रम की अध्यक्ष्यता कर रहे  वीरेंद्र सिंह जी द्वारा सभी को नैनो उर्वरकों के स्वयं के खेत में सकारात्मक परिणाम के बारे में बताया गया।कार्यक्रम में लगभग 135 लोगो ने प्रतिभाग किया।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में सत्यदेव डिग्री कॉलेज गाजीपुर में चलाया गया स्वच्छता अभियान

गाजीपुर। सत्यदेव डिग्री कॉलेज गाजीपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना के बैनर तले स्वच्छता अभियान का …