Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / उत्थान फाउंडेशन में तीन दिवसीय प्रांतीय महिला अभ्यास वर्ग का हुआ शुभारंभ

उत्थान फाउंडेशन में तीन दिवसीय प्रांतीय महिला अभ्यास वर्ग का हुआ शुभारंभ

गाजीपुर। अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम से संबंध सेवा समर्पण संस्थान, पूर्वी उत्तर प्रदेश का तीन दिवसीय प्रांतीय महिला अभ्यास वर्ग दिनांक 10 से 12 सितंबर तक उत्थान फाउंडेशन बयपुर देवकली में चल रहा है! इस सम्मेलन में पूरे प्रांत से महिला कार्यकर्ता, राष्ट्रीय सह महिला प्रमुख श्रीमती अनुराधा भाटिया जी ,राष्ट्रीय संपर्क प्रमुख मनीराम पाल ,क्षेत्रीय सह संगठन मंत्री आनंद, प्रांतीय संगठन मंत्री पंकज जी,सह संगठन मंत्री राम लखन,प्रांतीय महिला अध्यक्ष सुमन लता गुप्ता, प्रांतीय छात्रावास प्रमुख संजीव गुप्ता, कल्पना गोस्वामी सुधीर भारती ,उमेश बबलू जायसवाल ,हीराराम गुप्त ,क्षेत्रीय शिक्षा प्रमुख बृजवासी पुरी , हरिहर बनवासी, लक्ष्मण, कंचन, छाया आदि की प्रमुख भूमिका रही। 3 दिन में 8 सत्रों में विभिन्न तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम हुए! विभिन्न सत्रों में जिले के भी प्रमुख लोगों की सहभागिता रही जिनमें प्रमुख रूप से सच्चिदानंद राय चाचा, पारसनाथ राय, सुनील सिंह, संजय सिंह भारत ट्रांसपोर्ट, राम मूर्ति बास फोर, विनोद राय, शैलेंद्र सिंह व विक्की अग्रहरि आदि तमाम लोग उपस्थित रहे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

जखनियां फद्दुपर मार्ग एवं रामसिंहपुर मोड़ सिखड़ी मार्ग के चौड़ीकरण के लिए क्षेत्रवासियो ने सौंपा पत्रक

गाजीपुर। जखनियां फद्दुपर मार्ग एवं रामसिंहपुर मोड़ सिखड़ी मार्ग के चौड़ीकरण के साथ पुनर्निर्माण कराने …