गाजीपुर। मुहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के तमलपुरा गांव में रविवार को प्रातः कच्ची दीवार गिरने से त्रिलोकी विश्वकर्मा की घटनास्थल पर मौत हो गई। ग्राम तमलपुरा निवासी त्रिलोकी विश्वकर्मा पुत्र मांखून विश्वकर्मा उम्र 63 वर्ष बाहर एक मोटी कच्ची दीवार के पास अपने नतनी को प्रातः 7:30 बजे करीब खेला रहे थे की इसी बीच भर भरा कर दीवार उनके ऊपर गिर गई। जिससे उनकी दीवार में दब जाने के कारण घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इसकी सूचना गांव में फैलते ही वहां काफी भीड़ लग गई लोगों ने दीवार की मिट्टी को हटाकर किसी तरह मलबे को हटाकर त्रिलोकी विश्वकर्मा के शरीर को बाहर किया गया। वह बुरी तरह से दीवार में दब कर घायल हो गए थे। लोगों ने उन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुहम्मदाबाद ले गए जहां डॉक्टर ने देखते ही मौत उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस नेशव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल है। घटना की तहरीर मृतक के पुत्र रवि प्रकाश ने दिया है।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
गाजीपुर: व्यापारी को जान से मारने के लिए अपहरण करने वाला आरोपी गिरफ्तार
गाजीपुर। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक …