Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / पीरनगर एवं प्रकाश नगर उपकेंद्र पर 7 घंटे तक रहेगा शट डाउन

पीरनगर एवं प्रकाश नगर उपकेंद्र पर 7 घंटे तक रहेगा शट डाउन

गाजीपुर। पीरनगर एवं प्रकाश नगर उपकेंद्र पर Testing का कार्य एवं इनेबल इस्ट्रनिंग का कार्य एवं कचहरी फीडर 5 एमवीए पर सिफ्टिंग का कार्य 8 सितंबर रविववार सुबह 10:00 से शाम 5:00 तक किया जाएगा।  जिसके चलते करीब आधा दर्जन मुहल्‍लो में बिजली आपूर्ति बाधित रहेंगी। यह जानकारी शहर एसडीओ सुधीर कुमार ने दी।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: महात्मा ज्योतिराव फुले की जयंती पर सपाईयो ने दी श्रद्धांजलि

गाजीपुर। समाजवादी पार्टी के तत्वावधान में जिलाध्यक्ष गोपाल यादव की अध्यक्षता में पार्टी कार्यालय समता …