गाजीपुर। 05 सितम्बर को एन०वाई० सिनेमाज सुहासिनी ने अपनी परंपरा को बरक़रार रखते हुए रोटरी क्लब के साथ मिलकर संयुक्त रूप से शिक्षक दिवस मनाया | शहर में स्थित प्रतिष्ठित छविगृह एन०वाई० सिनेमाज सुहासिनी मल्टीप्लेक्स में जनपद के अग्रिणी विद्यालयों के शिक्षकों के सम्मान में निःशुल्क फिल्म प्रदर्शन किया गया | आमंत्रित शिक्षकों का अच्छत तिलक लगाकर तथा फूल देकर स्वागत किया गया | फिल्म के मध्यांतर काल में रोटरी क्लब के द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों व समाज में सराहनीय योगदान से प्रेरित होकर लूर्डेस कॉन्वेंट गर्ल्स इंटर कॉलेज, गाजीपुर की प्राचार्या सिस्टर अल्फोंसा, सत्यदेव ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूट के निदेशक डॉ० सानंद सिंह, प्राचार्य चंद्रसेन तिवारी, सरस्वती विद्या मंदिर के प्राचार्य दाऊ जी उपाध्याय, आर्यन पब्लिक स्कूल जंगीपुर के प्राचार्य बच्चा बाबू राय व उप-प्राचार्य गौरव श्रीवास्तव, आर्यन पब्लिक स्कूल- पलिया की शिक्षिका पूनम विश्वास, बैजनाथ इंटर कॉलेज के पूजा श्रीवास्तव, मार्टर मेमोरियल स्कूल जंगीपुर की प्राचार्या अंकिता गुप्ता तथा राष्ट्रीय साक्षरता मिशन आईटी एजुकेशन की शिक्षिका संजू देवी, नाजिश हुसैन तथा अंजुम आरा को अंगवस्त्रं व प्रशस्ति पत्र तथा पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया | सिनेमा प्रबन्धतन्त्र के द्वारा सभी अतिथियों को पॉपकॉर्न तथा पेप्सी प्रदान किया गया | सिनेमा भवन स्वामी संजीव कुमार सिंह ने पत्रकारों को बताया कि एन०वाई० सिनेमाज तीज-त्यौहार, डॉक्टर्स डे, गणतंत्र दिवस, स्वतंत्रता दिवस, शिक्षक दिवस आदि भिन्न -भिन्न अवसरों पर इस प्रकार के आयोजन करते रहती है जिसके लिए एन०वाई० सिनेमाज के सीईओ राजीव शर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका है जो कि निःसंदेह प्रशंसनीय है | सिनेमा में कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों के कुशल व्यवहार के कारण समाज में एन०वाई० सिनेमाज की सकारात्मक सामाजिक छवि में नित्यप्रति वृद्धि हो रही है | यहाँ के साफ़-सुथरे वातावरण भी लोगों के आकर्षण का आधार है | इस अवसर पर एन०वाई० सिनेमाज सुहासिनी के सिनेमा प्रबन्धक लवकुश शुक्ला, सुशील तिवारी, अमित केसरी, अभिषेक तिवारी, उपेन्द्र, अंजलि तिवारी, अर्पिता तिवारी, आयुष राज, सुखनंदन, सोनी शर्मा आदि सहित तथा रोटरी क्लब एवं इनरव्हील क्लब के पदाधिकारी व सदस्य आदि उपस्थित थे |
Home / ग़ाज़ीपुर / एन०वाई० सिनेमाज सुहासिनी ने हर वर्ष की भांति मनाया शिक्षक दिवस, डॉ. सानंद सहित गणमान्य शिक्षक हुए सम्मानित
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्य-जिलाधिकारी
गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …