Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / नई शिक्षा नीति-2020 और नई पेंशन के विरोध में पी.जी. कॉलेज गाजीपुर शिक्षक संघ ने 5 सितंबर को किया प्रदर्शन

नई शिक्षा नीति-2020 और नई पेंशन के विरोध में पी.जी. कॉलेज गाजीपुर शिक्षक संघ ने 5 सितंबर को किया प्रदर्शन

गाजीपुर। शिक्षक दिवस के अवसर पर विश्वविद्यालय महाविद्यालय शिक्षक महासंघ के आह्वान और निर्देशानुसार पी. जी. कॉलेज शिक्षक संघ,गाज़ीपुर ने पुरानी पेंशन बहाल करने, नई पेंशन (यूपीएस और एनपीएस) वापस करने  तथा नई शिक्षा नीति-2020 के विरोध में काली पट्टी बाँधकर कार्य किया। शिक्षकों ने मुख्य द्वार और प्रशासनिक भवन पर प्रतिरोध दर्ज कराने हेतु प्रदर्शन करते हुए सरकार द्वारा इन माँगों को अविलंब पूर्ण किए जाने की माँग किया। इस मौके पर महाविद्यालय शिक्षक संघ महामंत्री डॉ. मनोज कुमार सिंह ने जानकारी दिया कि विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के संयुक्त मंत्री (वरिष्ठ) डॉ. जे.के. राव,  महाविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. राम दुलारे, डॉ. राकेश वर्मा, संयुक्त मंत्री डॉ. धर्मेंद्र, डॉ. प्रदीप रंजन,  प्रो. संजय चतुर्वेदी, डॉ. अनुज कुमार मिश्र, डॉ. रवि शंकर वर्मा, डॉ. यशवन्त मौर्य, प्रो. रवि शंकर सिंह, डॉ. संजय सुमन, डॉ. अंजनी गौतम, डॉ. समरेंद्र नारायण, डॉ. स्मृति,पूर्व महामंत्री प्रो. जी सिंह और प्रो. अरुण यादव समेत बड़ी संख्या में शिक्षक इस प्रदर्शन और प्रतिरोध में उपस्थित रहे। महामंत्री ने सूचना दिया कि माँगें पूर्ण होने तक विश्वविद्यालय महाविद्यालय शिक्षक महासंघ के निर्देश के अनुसार प्रदर्शन एवं कार्यक्रम चलते रहेंगे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्‍य-जिलाधिकारी

गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद  में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …