Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / भारत विकास परिषद के तत्वावधान में भारत को जानो प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

भारत विकास परिषद के तत्वावधान में भारत को जानो प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

गाजीपुर। सर्वांगीण विकास के लिए सतत् प्रयत्नशील सामाजिक संस्था भारत विकास परिषद् के द्वारा भारत को जानो प्रतियोगिता, गुरु वंदन छात्र ,अभिनंदन एवं राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय मेरेज हाल में किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर अनिता कुमारी ने कहां कि परिषद परिवार द्वारा सामाजिक हित में किए जा रहे प्रयास अति सराहनीय हैं। यह एक ऐसी पीढ़ी को तैयार कर रहे हैं जो भारत के भविष्य हैं ,क्योंकि बच्चों के अंदर काफी ऊर्जा होती है और आने वाले समय में सकारात्मक दिशा में काम करके स्वर्णिम राष्ट्र का निर्माण कर सकते हैं। भारत को जानो प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार खाकी बाबा सिद्धार्थ इंटर कॉलेज यूसुफपुर विजय, द्वितीय पुरस्कार लूद्स कॉन्वेंट बालिका इंटर कॉलेज व उच्च प्राथमिक विद्यालय बीकापुर को संयुक्त रूप से एवं तृतीय पुरस्कार सेंट जॉन स्कूल और बैजनाथ इंटर कॉलेज  को संयुक्त रूप से प्रदान किया गया। समूह गान प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार लूर्दस कॉन्वेंट बालिका इंटर कॉलेज ,द्वितीय पुरस्कार सेंट जॉन्स स्कूल एवं तृतीय पुरस्कार माधव सरस्वती सीनियर सेकेंडरी स्कूल को प्रदान किया गया। छात्र अभिनंदन कार्यक्रम के अंतर्गत यूपी बोर्ड से हाई स्कूल की कुमारी आकांक्षा उपाध्याय तथा इंटरमीडिएट के लिए पूजा फातिमा को पुरस्कृत किया गया। सीबीएसई बोर्ड में हाई स्कूल के लिए हिमांशु कुमार त्रिपाठी तथा इंटरमीडिएट के लिए ईशान सिंह को पुरस्कृत किया गया। आईसीएस बोर्ड में हाई स्कूल के लिए अजीत कुमार और इंटरमीडिएट के लिए सौरव यादव को पुरस्कृत किया गया। गुरु बंदन कार्यक्रम में प्राथमिक शिक्षा से श्रीमती प्रतिभा शर्मा, माध्यमिक शिक्षा से श्रीमती अभा किरण सिन्हा और उच्च शिक्षा से पूर्व प्राचार्य डॉक्टर अमरनाथ राय को अंगवस्त्रम, अभिनंदन पत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस प्रतियोगिता में सेंट जॉन्स ‘ए स्कूल, लूद्स कॉन्वेंट बालिका इंटर कॉलेज, माधव सीनियर सेकेंडरी स्कूल, शाह फ़ैज़ पब्लिक स्कूल ,आदर्श बौद्ध इंटर कॉलेज ,उच्च प्राथमिक विद्यालय बीकापुर, बैजनाथ इंटर कॉलेज, खाकी बाबा सिद्धार्थ इंटर कॉलेज, आर्यन पब्लिक स्कूल आदि के छात्र -छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम के प्रारंभ में भारत तथा स्वामी विवेकानंद के चित्र पर पुष्पार्चन और दीप प्रज्वलन के पश्चात वंदे मातरम गीत के द्वारा कार्यक्रम का प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम को विजय शंकर राय, मारकंडेय सिंह ,डॉक्टर ब्यासमुनी राय ,कृष्ण बिहारी राय ,प्रोफेसर अजय कुमार राय ,अवधेश नारायण राय के द्वारा भारत विकास परिषद के सामाजिक संपर्क और संस्कार से संबंधित उद्बोधन दिए गए। परिषद के संयोजक व प्रांतीय संपर्क प्रमुख संजय कुमार ने परिषद के बृहद सामाजिक कार्यों से सभी अतिथियों को परिचित कराते हुए बैज अलंकरण कराया। संचालन डॉक्टर अरुण कुमार राय तथा अध्यक्षता परिषद के अध्यक्ष शिवकुमार सप्पू ने किया। इस अवसर पर चंद्रमा यादव, डॉक्टर अरविंद, विजय शंकर राय ,अनिल कुमार उपाध्याय, अरविंद कुमार राय ,अनुपम आनंद श्रीवास्तव ,आनंद प्रकाश अग्रवाल, सुशील अग्रवाल,प्रमोद राय रून्नू ,अरुण राय, सुख विलास ,धनंजय सिंह ,अतुल्य श्रीवास्तव ,राजेश श्रीवास्तव ,सूर्य प्रकाश राय, सुभाष चंद्र गुप्ता, जयप्रकाश, सत्य प्रकाश ,एच एन एस यादव ,महिला संयोजिका उमा शर्मा ,शालिनी सिंह ,निरुपमा उपाध्याय,अनीता सिंह ,अंजना राय, शर्मिला यादव माधुरी यादव, पूनम सिंह, प्रतिमा श्रीवास्तव ,मोहिनी श्रीवास्तव, इत्यादि भारत विकास परिषद के सदस्यों की उपस्थिति के साथ-साथ सैकड़ो गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।कार्यक्रम का समापन पुरस्कार वितरण और राष्ट्रगान के साथ संपन्न हुआ।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

राष्ट्रीय फार्मेसी सप्ताह में विश्वनाथ इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी रायपुर गाजीपुर कैंपस में हुआ विशेष आयोजन

गाजीपुर। विश्वनाथ इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी कैंपस में राष्ट्रीय फार्मेसी सप्ताह के अंतर्गत विशेष कार्यक्रम का …