Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में युवा उद्यमिता पर कार्यशाला का हुआ आयोजन

राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में युवा उद्यमिता पर कार्यशाला का हुआ आयोजन

गाजीपुर। राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सोमवार को महाविद्यालय की नवाचार परिषद एवं अविष्कार फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में युवा उद्यमिता पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन सावित्रीबाई फुले सभागार में किया गया। महाविद्यालय की संरक्षिका एवं प्राचार्य डॉक्टर अनीता कुमारी ने युवाओं में उद्यमिता पर विशेष बल देते हुए बताया कि आज के बदलते परिदृश्य में यहां सरकारी सेवाओं में रोजगार के सीमित अवसर उपलब्ध है वही आज के युवा निजी क्षेत्र में अपना उद्योग स्थापित करके आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन सकते हैं। उन्होंने आगे बताया की आज के युवाओं को रोजगार खोजने वाला नहीं बल्कि रोजगार देने वाला होना चाहिए। उन्होंने बताया कि यह लक्ष्य तभी हासिल किया जा सकता है जब हमारे युवाओं में उद्यमशीलता की प्रवृत्ति का विकास हो। अविष्कार फाउंडेशन की तरफ से श्री सिद्धांत राज जी ने उद्यमिता विकास पर एक विस्तृत कार्य योजना प्रस्तुत की। उन्होंने बाजार मांग पर आधारित लघु एवं कुटीर उद्योगो को स्थापित करने के विचार ,आवश्यक पूंजी एवं उत्पादों के विपणन पर विस्तृत व्याख्यान प्रस्तुत किया। उन्होंने यह भी बताया कि आज का दौरा स्टार्टअप्स का है और महिलाओं को उद्यमशीलता की प्रवृत्ति विकसित करके सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनना चाहिए। अविष्कार फाउंडेशन की तरफ से दूसरी वक्ता श्री पुष्पांजलि जी ने बिजनेस प्लान कैसे तैयार किया जाए इस पर बच्चों का उपस्थित रहे। कार्यशाला का संचालन करते हुए कार्यक्रम के संयोजक डॉ. शंभू शरण प्रसाद ने विद्यार्थियों को सशक्त बनाकर समाज को सशक्त बनाने के लिए सतत प्रयास किया जाना अवष्यक है. कार्यक्रम के अंत में श्री पीयूष सिंह ने धन्यवाद ज्ञान दिया. महाविद्यालय की शिक्षक एव छात्राओं ने भी इस कार्यशाला में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

राष्ट्रीय फार्मेसी सप्ताह में विश्वनाथ इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी रायपुर गाजीपुर कैंपस में हुआ विशेष आयोजन

गाजीपुर। विश्वनाथ इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी कैंपस में राष्ट्रीय फार्मेसी सप्ताह के अंतर्गत विशेष कार्यक्रम का …