Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / प्रबंध संकाय टेरी पीजी कॉलेज गाज़ीपुर में युवा उद्यमिता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

प्रबंध संकाय टेरी पीजी कॉलेज गाज़ीपुर में युवा उद्यमिता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

गाजीपुर। टेरी सभागार में अविष्कार फाउंडेशन द्वारा आयोजित युवा उद्यमिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विभाग अध्यक्ष डॉ नीतू सिंह द्वारा किया गया। डॉ आरिफ सुल्तान ने उद्यमिता विकास पर प्रकाश डाला और कार्यक्रम का संछिप्त विवरण दिया। राहुल आनंद सिंह ने उद्यमिता पर अपने विचार व्यक्त किये।आविष्कार फाउंडेशन के सिद्धांत सिंह ने उद्यमिता विकास में युवाओं के योगदान की महत्ता के संदर्भ में अपने विचार व्यक्त किये। उन्होंने युवा उद्यमिता प्रतियोगिता का वृस्तित विवरण दिया। धन्यवाद ज्ञापन राहुल आनंद सिंह द्वारा दिया गया। कार्यक्रम में डॉ फाती शफात, नीतू सिंह, एवं एमबीए एवं बीबीए के छात्र/ छात्राएं उपस्थित थे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

जखनियां फद्दुपर मार्ग एवं रामसिंहपुर मोड़ सिखड़ी मार्ग के चौड़ीकरण के लिए क्षेत्रवासियो ने सौंपा पत्रक

गाजीपुर। जखनियां फद्दुपर मार्ग एवं रामसिंहपुर मोड़ सिखड़ी मार्ग के चौड़ीकरण के साथ पुनर्निर्माण कराने …