गाजीपुर। माध्यमिक विद्यालय जनपद स्तर कबड्डी प्रतियोगिता महामंडलेश्वर श्री बालकृष्ण यति इंटर कालेज वृंदावन गाजीपुर सम्पन्न हुई। जिसमें नेशनल इंटर कालेज कासिमाबाद की टीम ने अंडर-17 बालक और अंडर 14 बालिका ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। विजेता खिलाडि़यो को विद्यालय के प्रधानाचार्य दिनेश सिंह द्वारा मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य ने कहा कि खेल भी पढाई का अहम हिस्सा है, पढाई के साथ-साथ खेलना भी आवश्यक है। आज के युग में बच्चो को पढाई का इतना दबाव हो गया है कि बच्चें डिप्रेशन का शिकार हो गये है, खेल ही ऐसा माध्यम है जिसमें बच्चे तनावपूर्ण जीवन से मुक्ति पा सकते है। प्रधानाचार्य ने कालेज की टीम के शारीरिक शिक्षक संजीव कुमार सिंह को जीत के लिए बधाई दी है।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्य-जिलाधिकारी
गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …