गाजीपुर। आईडी मेमोरियल ग्रुप ऑफ कालेजेज के प्रबंध निदेशक आनंद कुमार सिंह ने बताया कि आईडी मेमोरियल डिग्री कालेज आनंद बिहार मुड़वल फतेउल्लाहपुर ने अपने स्थापना काल से लेकर आज तक अनुशासन, कुशल शिक्षक और उत्कृष्ट पठन-पाठन से पूरे पूर्वांचल में एक अलग पहचान बनायी है। आईडी मेमोरियल डिग्री कालेज वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय से संबद्ध है, जिसमें बीए में भूगोल, मध्यकालीन इतिहास, राजनीति शास्त्र, अंग्रेजी, गृह विज्ञान, हिंदी, समाजशास्त्र और शिक्षा शास्त्र की शिक्षा प्रदान की जाती है। एमए में इतिहास, भूगोल, राजनीति शास्त्र, हिंदी, गृह विज्ञान, समाज शास्त्र की शिक्षा प्रदान की जाती है, यहां पर बीएड और डीएलएड-बीटीसी के कोर्स भी उपलब्ध है। प्रवेश के लिए इच्छुक विद्यार्थी मो.नं.- 7007905512, 8318839077, 6386742797 और 7237050080 पर सम्पर्क कर सकते है। डॉ. आंनद कुमार सिंह ने बताया कि आईडी मेमोरियल कालेज ऑफ फार्मेसी जिसमें डी-फार्मा(एलोपैथ) और बी- फार्मा(एलोपैथ) का कोर्स उपलब्ध है, इच्छुक विद्यार्थी मोबाईल नं.- 9415862312, 8318839077 पर सम्पर्क कर सकते है।
Home / ग़ाज़ीपुर / आईडी मेमोरियल डिग्री कालेज और आईडी मेमोरियल कालेज ऑफ फार्मेसी ने शिक्षण कार्य के बल पर बनाई है पहचान, प्रवेश प्रारंभ
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्य-जिलाधिकारी
गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …