Breaking News
Home / अपराध / लुटेरे ने छीनी दरोगा की पिस्टल, किया फायर, मुठभेड़ में बदमाश घायल, गिरफ्तार

लुटेरे ने छीनी दरोगा की पिस्टल, किया फायर, मुठभेड़ में बदमाश घायल, गिरफ्तार

गाजीपुर। खानपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सौना चट्टी पर लूट की कोशिश करने में पकड़ा गया आरोपी पूर्व में भी लूट की वारदात को अंजाम दे चुका है, जिसकी निशानदेही पर माल बरामद करने गई पुलिस की कार्रवाई के दौरान वह भागने का प्रयास किया। पुलिस के मुताबिक बदमाश उप निरीक्षक की पिस्टल छीनकर फायरिंग किया, जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जो उसके पैर में लगी और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। खानपुर थाना क्षेत्र के सौना मोड़ पर स्थित ग्राहक सेवा केंद्र से बाइक सवार दो बदमाशों ने तमंचे के बल पर 2.28 लाख रुपये लूटने का प्रयास किया लेकिन, ग्राहक सेवा केंद्र संचालक कमलेश यादव के साहस के कारण एक बदमाश को लोगों ने पकड़ लिया, जिसकी पहचान शैलेश यादव उर्फ सोनू निवासी खटहरा थाना केराकत, जौनपुर के रूप में हुई। पूछताछ में पुलिस को जानकारी हुई इस वारदात के अलावा उसने अपने साथियों के साथ नंदगंज थाना अंतर्गत चिलार त्रिमुहानी के पास 23 अगस्त को भी लूट किया। लूट का माल सुखबीर एग्रो राइस मिल के पीछे फतेहउल्लापुर पुलिया के पास बरामद कराने के लिए आरोपी को लेकर रात में पुलिस पहुंची। पुलिस के मुताबिक बरामदगी के दौरान शैलेश यादव अचानक उप निरीक्षक आनंद गुप्ता को धक्का देकर उनकी सरकारी पिस्टल छीनकर पुलिया के किनारे झाड़ियो की तरफ भागा और पुलिस पर फायर करने लगा। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने गोली चलाई, जो बदमाश के दाहिने पैर में लगी। उसे प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी नंदगंज भेजा गया। आरोपी पर गाजीपुर और जौनपुर में मिलाकर कुल दस मुकदमें दर्ज हैं।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: व्‍यापारी को जान से मारने के लिए अपहरण करने वाला आरोपी गिरफ्तार

गाजीपुर। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक …