Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / शहीद स्मारक राजकीय महाविद्यालय यूसुफपुर दो सौ छात्राओ को मिला टैबलेट, बोली सपना सिंह- योगी सरकार बेटियो के विकास के लिए है संकल्पित

शहीद स्मारक राजकीय महाविद्यालय यूसुफपुर दो सौ छात्राओ को मिला टैबलेट, बोली सपना सिंह- योगी सरकार बेटियो के विकास के लिए है संकल्पित

गाजीपुर। जिले के मुहम्मदाबाद तहसील में स्थित शहीद स्मारक राजकीय महाविद्यालय यूसुफपुर परिसर में उत्तर प्रदेश सरकार की  महत्वाकांक्षी योजना स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत टैबलेट वितरण कार्यक्रम समारोह आयोजित किया गया ।इस समारोह की मुख्य अतिथि सपना सिंह अध्यक्ष,जिला पंचायत गाज़ीपुर थी। अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि सपना सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा युवाओं को ध्यान में रखकर चलाई गई है। वर्तमान सरकार द्वारा संचालित डिजिटल योजना के माध्यम से अपने युवाओं को वैश्विक स्तर पर चुनौतियों से निपटने के लिए सशक्त बनाने का उद्देश्य है ।साथ ही मुख्य अतिथि ने महिला सशक्तिकरण पर जोर देते हुए लड़कियों को स्वयं रक्षा के गुर सीखने के लिए प्रेरित किया, शिक्षा प्राप्त कर आर्थिक रूप से संबल होने के लिए प्रेरित किया।सर्वप्रथम इस कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि सपना सिंह ने सरस्वती प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्ज्वलित कर किया। तत्पश्चात् महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अरुण कुमार द्वारा मुख्य अतिथि सपना सिंह को बुके एवम स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। महविद्यालय की मनोविज्ञान की प्राध्यापिका डा आस्था साक्षी द्वारा अंगवस्त्र देकर मुख्य अतिथि सपना सिंह का हार्दिक स्वागत किया गया।महाविद्यालय के प्राध्यापक राशिद रब्बानी ने जिला पंचायत अध्यक्ष की प्रतिनिधि वेंकटेश जी का अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।मुख्य अतिथि के हाथों टैबलेट पाकर समस्त छात्र छात्राओं के चेहरे खिल उठे । कुल मिलाकर करीब 200 टैबलेट का वितरण किया गया।टैबलेट पाने वाले कुछ बच्चों के नाम इस प्रकार हैं आरती पासवान, पूजा यादव, नेहा खातून, सीबा खातून,सत्यभामा राय, रूपेश कुमार पांडे, अजमेरी खातून, अर्पिता राय, इत्यादि रहे।इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक गण डा मनोज कुमार, डा उदय भान यादव,डा सोनू यादव ,डा अखिलेश कुमार ,डा अवनीश कुमार सिंह ,डा सत्य नारायण तिवारी, डा राशिद रब्बानी, मृत्युंजय कुमार, डा नीलेश कुमार राय,डा आदित्य कुमार की गरिमामई उपस्थिति रही।साथ ही महाविद्यालय के कार्यालय अधीक्षक सुरेन्द्र नाथ सिंह यादव, कर्मचारी गण प्रशांत जी,बाबूलाल जी, जमशेद जी, धानेश्वर जी मौजूद रहे।इस पुरे समारोह का कुशल एवं सफल संचालन डा माधवम सिंह द्वारा किया गया।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्‍य-जिलाधिकारी

गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद  में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …