गाजीपुर। सत्यदेव डिग्री कालेज, गाजीपुर में स्नातकोत्तर छात्र छात्राओं को टैबलेट वितरण किया गया।टैबलेट वितरण हेतु सरकारी प्रतिनिधिे के रूप में लेखपाल मनीष कुमार जी रहे।टैबलेट वितरण के बाद महाविद्यालय के प्राचार्य डा o राम चन्द्र दूबे जी ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि तकनीकी युग में इस डिवाइस का प्रयोग अपने शैक्षणिक विकास के लिए करे,जिससे देश और प्रदेश सरकार की विकास की इच्छा पूर्ण हो सके।कार्यक्रम में सत्यदेव ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के काउंसलर श्री दिग्विजय उपाध्याय जी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्राप्त टेबलेट का प्रयोग सभी लोग अपने ज्ञान अभिवृद्धि हेतु करेंगे।ज्ञान की बहुत सी विषय वस्तु गुगल पर संग्रहीत है।आपसभी इच्छित ज्ञान धन को ऑनलाइन सर्च करके अपने ज्ञान की अभिवृद्धि कर सकते है।कार्यक्रम के अंत में सत्यदेव डिग्री कालेज के निदेशक श्री अमित सिंह रघुवंशी जी सभी टेबलेट प्राप्त करने वालो को बधाई दी और उपस्थित जनों और अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्य क्रम का संचालन मोती कुमार वर्मा जी ने किया।कार्य क्रम में विद्वान आचार्यगण और महाविद्यालय के कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्य-जिलाधिकारी
गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …