गाजीपुर। वृक्षारोपण अभियान 2024 के अंतर्गत जनपद गाजीपुर में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एन.एच.ए.आई) वाराणसी द्वारा एन.एच -31 के मीडियन पर किमी0 32-84 पर कराए जा रहे वृक्षारोपण के प्रगति की स्थलीय निरीक्षण जिलाधिकारी आर्यका अखौरी, डिप्टी प्रोजेक्ट मैनेजर एन.एच.ए.आई वाराणसी योगराज सिंह, एवं प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी वनप्रभाग गाजीपुर के साथ किया। डिप्टी प्रोजेक्ट मैनेजर एनएचएआई ने बताया कि जनपद में सड़क के मीडियन पर कुल 10,552 पौधारोपण का लक्ष्य निर्धारित है जिसके सापेक्ष अभी तक 4378 पौधों का रोपण कर लिया गया है शेष 6174 पौधों का रोपण 10 सितंबर तक हर हाल में पूर्ण कर लिया जाएगा। जिलाधिकारी द्वारा राजमार्ग पर सुरक्षा कारणों के मद्देनजर एनएचएआई के अधिकारियों को अग्रिम एक सप्ताह में शेष पौधों को हर हाल में रोपित करने तथा मीडियन पर अनावश्यक रूप से उगी हुई खर पतवार को हटाने के कड़े निर्देश दिए गए।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
लघु उद्यमों के अनुदान प्रतिपूर्ति के लिए गाइडलाइन जारी
गाजीपुर। उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र प्रवीण कुमार मौर्य ने बताया …