Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / हनी बाक्स के लिए 2 सितंबर तक कर सकते हैं आवेदन

हनी बाक्स के लिए 2 सितंबर तक कर सकते हैं आवेदन

गाजीपुर। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी अमिता श्रीवास्तव ने बताया है कि उ0प्र0, खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा उत्पाद विकास मानकीकरण एवं गुणवत्ता विनिश्चय योजना (हनी मिशन) अन्तर्गत हनी बाक्स एवं सम्बन्धित टूल-किट्स वितरण किये जाने हेतु लाभार्थियों का चयन किया जाना है। हनी बाक्स के वितरण हेतु परम्परागत एवं स्वरोजगार में रूचि रखने वाले 18 से 50 वर्ष तक के आयु के लाभार्थियों द्वारा आवेदन किया जायेगा। शहद उत्पादन कार्य में रूचि रखने वाले बेरोजगार व शहन उत्पादन कार्य में प्रशिक्षित व्यक्तियों को 05 दिवसीय गुणवत्ता प्रशिक्षण कराते हुये प्रत्येक व्यक्ति को 05-05 हनी बाक्स मधुमक्खी सहित एवं सम्बन्धित टूल-किट्स वितरित किये जाने का निर्देश प्राप्त हुआ है। जिसके अन्तर्गत 01 लाभार्थी का चयन किया जाना है। इच्छुक लाभार्थी अपना आनलाईन आवेदन upkvib.gov.in  पर कर सकते है। आवेदन करने की अन्तिम तिथि 02.09.2024 तक है। लाभार्थी द्वारा अपना आवेदन पत्र हार्ड कापी के साथ निम्नानुसार कागजात फोटोग्राफ, आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, शिक्षा प्रमाण, अनुभव प्रमाण पत्र एवं राशन कार्ड के साथ जिला ग्रामोद्योग कार्यालय न्यू आम घाट कालोनी गाजीपुर में जमा किया जायेगा। विशेष जानकारी हेतु मोबाइल नम्बर 9151228275 एवं 7380792768 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्‍य-जिलाधिकारी

गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद  में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …