Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / लालसा इंटरनेशनल स्कूल रायपुर गाजीपुर में धूमधाम से मनाया गया कृष्ण जन्माष्टमी

लालसा इंटरनेशनल स्कूल रायपुर गाजीपुर में धूमधाम से मनाया गया कृष्ण जन्माष्टमी

गाजीपुर। भारतीय संस्कृति से विद्यालय के बच्चों को जोड़ रखने के उद्देश्य के साथ आज लालसा इंटरनेशनल स्कूल रायपुर गाजीपुर में अपार हर्ष और उत्साह के साथ कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव मनाया गया। हमारे नन्हे-मुन्ने छात्रों ने कृष्ण और राधा की वेशभूषा में भगवान कृष्ण की दिव्य कथा को जीवंत कर दिया। भगवान कृष्ण की पारंपरिक पोशाक पहने नन्हे-मुन्ने लड़के और राधा की सुंदर पोशाक पहने लड़कियों ने पूरे विद्यालय का वातावरण को भक्ति और सांस्कृतिक गौरव से भर दिया। प्रधानाचार्य महेश कुमार मिश्रा ने बताया कि आज का उत्सव मानने का उद्देश्य केवल वेशभूषा और प्रदर्शनों तक ही सीमित नहीं रहा  यह एक शैक्षणिक अनुभव से भी से जुड़ता है जिससे हम अपने विद्यालय के हमारे नन्हे-मुन्नों में भारतीय संस्कृति और मूल्यों का सार भरना है।इस मौके पर हमारी हमारी शिक्षिकाएं अनीता सिंह अर्चना पांडे रिद्धिमा पाल अनामिका मिश्रा मीरा यादव आदि ने छात्रों को कृष्ण जन्माष्टमी की उत्पत्ति और महत्व के बारे में बताया , एवम भगवान कृष्ण के जीवन से जुड़ी कहानियाँ सुनाई जिससे हमारे नन्हे-मुन्नों को हमारे देश की परंपराओं के साथ इस त्यौहार के गहरे संबंध को समझ सकें। लालसा ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के प्रबंध निदेशक अजय यादव ने इस उत्सव के बारे में बताया कि भारतीय संस्कृति से विद्यालय के बच्चों को जोड़ रखने के लिए विभिन्न गतिविधियों जैसे कहानी  कला और संगीत के माध्यम से छात्रों को भगवान कृष्ण के जीवन और शिक्षाओं से परिचित कराया गया, जिससे हमारी सांस्कृतिक विरासत के प्रति सम्मान और प्रशंसा की भावना को बढ़ावा मिलता रहें। आज के कार्यक्रम ने छात्रों के बीच सांस्कृतिक जागरूकता और अंतःविषय संबंधों को बढ़ाने के अपने लक्ष्य को सफलतापूर्वक हासिल किया। जिससे उनके समग्र विकास के लिए एक मजबूत नींव रखी, यह सुनिश्चित करते हुए कि वे न केवल शैक्षणिक रूप से बल्कि सांस्कृतिक और सामाजिक रूप से भी विकसित हों।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गहमर में गंगा नदी के तट पर मिला अज्ञात युवती का शव

गाजीपुर। गहमर कोतवाली क्षेत्र के बारा गांव स्थित मठिया के पास गंगा नदी के किनारे …