गाजीपुर। कड़ी सुरक्षा के बीच शुक्रवार को यूपी पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा जिले के 12 केंद्रों पर शुरु हुआ। परीक्षार्थी परीक्षा शुरु होने से दो घंटे पहले ही केंद्र पर जाकर अपना चेकिंग कराकर केंद्र में प्रवेश किये तत्पश्चात पीजी कालेज गोराबाजार, राजकीय बालिका इंटर कालेज महुआबाग, राजकीय महिला पीजी कालेज आमघाट, डीएवी इंटर कालेज, सिटी इंटर कालेज, एमएएच इंटर कालेज, आदर्श इंटर कालेज, लुदर्स कानवेंट स्कूल, सुभाष इंटर कालेज फतेउल्लाहपुर, शिवकुमार शास्त्री इंटर कालेज जंगीपुर, इंटर कालेज खालीसपुर, राजकीय पालिटेक्निक कालेज अंधऊ में परीक्षाएं शुरु हुईं। सभी परीक्षा केंद्रों पर चाक-चौबंद व्यवसथाएं थी। परीक्षा केंद्रों पर सीसी टीवी, बायोमेट्रिक, आधार, अर्थेटेकशन लगे हुए थे। प्रथम पाली में अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन, जिलाधिकारी गाजीपुर और पुलिस अधीक्षक गाजीपुर ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिये।
Home / ग़ाज़ीपुर / यूपी पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा गाजीपुर के 12 केंद्रों पर हुआ शुरु, आईजी, डीएम-एसपी ने किया निरीक्षण
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्य-जिलाधिकारी
गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …