Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / गाजीपुर प्रेस क्लब कार्यालय पर धूमधाम के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

गाजीपुर प्रेस क्लब कार्यालय पर धूमधाम के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

गाज़ीपुर। आजादी के 78 वें  स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर गाज़ीपुर प्रेस क्लब द्वारा टैगोर टाउन स्थित कैंप कार्यालय पर ध्वजारोहण किया गया। प्रेस क्लब के सदस्यों की मौजूदगी में अध्यक्ष शिवकुमार कुशवाहा द्वारा तिरंगा ध्वज फहराया गया। राष्ट्रगान व भारत माता के जयकारे लगाए गए। वक्ताओं ने स्वतंत्रता से संबंधित इतिहास को याद कर भारत को अखंड भारत बनाने के लिए उत्साहित किया। अध्यक्ष शिवकुमार कुशवाहा ने देश को सर्वप्रथम बताया। उपाध्यक्ष मनीष सिंह ने देश हित में कार्य करने की प्रेरणा दिया। सचिव विनीत दुबे ने स्वतंत्रता आंदोलन में गाजीपुर जिले की महत्वपूर्ण भूमिका के विषय में बताया। उन्होंने ने बताया कि चीनी यात्री ह्वेनसांग ने गाज़ीपुर को वीरों की धरती बताया था, यहां के लोंगों को चेन चू अर्थात वीरों की तरह लड़ने वाला लड़का बताया कहा था। स्वतंत्रता आंदोलन की खुली शुरुआत करने वाले सेनानी मंगल पांडेय को याद किया। खान अब्दुल गफ्फार खान व असफाक अब्दुल्ला का उदाहरण देते हुए, देश के लिए अग्रणी पक्ति में खड़े होकर लड़ने का संकल्प लेते हुए लोंगों से आग्रह किया जब देश को जरूरत पड़े उस समय सभी लोग आगे आकर देश के लिए लड़ पड़े। कार्यक्रम में आए हुए लोगों का महासचिव कृपा कृष्ण ‘केके’ ने आभार जताते हुए स्वाधीनता दिवस की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर संरक्षक आशीष सिंह, कोषाध्यक्ष संजय कुशवाहा, कार्यकारिणी सदस्य मुकेश उपाध्याय, अनिल कुमार, करुणेंद्र राय, संजीव कुमार, प्रदीप शर्मा, शिवप्रताप तिवारी, रतन कुमार विक्की, अभिषेक सिंह, अखिलेश यादव, अरुण यादव, रजत, सोनू, रिजवान अंसारी, इक़रार, आसिफ, अरुण यादव, रजत, सोनू, लोक नाथ तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर कठवां मोड़ पहुंची धम्‍म चारिका पद यात्रा, बोलें भंते-पंचशील से होगा विश्‍व का कल्‍याण

गाजीपुर। आज के समय में बुद्ध का संदेश मानव जीवन के लिए पूरे दुनिया में …