Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / लालसा इंटरनेशनल स्कूल रायपुर बहरियाबाद के छात्रों को प्रेरक कहानियों से बताई गई आजादी के किस्से

लालसा इंटरनेशनल स्कूल रायपुर बहरियाबाद के छात्रों को प्रेरक कहानियों से बताई गई आजादी के किस्से

गाजीपुर। नर्सरी, एलकेजी और यूकेजी के छात्रों को भारत की स्वतंत्रता को सुरक्षित करने के लिए बहादुरी से लड़ाई करने वाले हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान और हमारे देश के इतिहास के प्रति गर्व और सम्मान की भावना पैदा कराने के उद्देश्य से, आज लालसा इंटरनेशनल स्‍कूल रायपुर बहरियाबाद में देशभक्ति गीतों, कहानियों और हमारे राष्ट्रीय नायकों की जीवंत छवियों के माध्यम से, हमारे नन्हे-मुन्नों को स्वतंत्रता की भावना और हमारे राष्ट्र को आकार देने वाले मूल्यों से परिचित कराया गया। शिक्षकों ने हमारे स्वतंत्रता सेनानियों की प्रेरक कहानियाँ नन्हे-मुन्नों से साझा कीं, जिससे उनमें हमारे देश के इतिहास के प्रति गर्व और सम्मान की भावना पैदा हो। लालसा इंटरनेशनल स्‍कूल के प्रबंध निदेशक अजय यादव ने विद्यालय के सभी छात्र छात्राओं को घरों में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए भी प्रोत्साहित किया, ताकि वे ‘हर घर तिरंगा’ पहल में राष्ट्र के साथ शामिल हो सकें। उन्‍होने बताया कि आज की गतिविधियों की कुछ प्यारी झलकियाँ, जो हमारे नन्हे देशभक्तों के उत्साह और खुशी को दर्शाती हैं।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

अल्पसंख्यकों और बेसहारों के हक के लिए नेताजी मुलायम सिंह ने हमेशा लड़ी लड़ाई- आमिर अली

गाजीपुर। जखनियां विधानसभा में सपा के जिला उपाध्‍यक्ष आमि‍र अली के नेतृत्‍व में साबिर अली …