Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / टीवीएस विद तिरंगा: गाजीपुर शहर में रैली और टीवीएस रोनिन स्पेशल एडिशन का लॉन्चिंग

टीवीएस विद तिरंगा: गाजीपुर शहर में रैली और टीवीएस रोनिन स्पेशल एडिशन का लॉन्चिंग

गाजीपुर। टीवीएस रोनिन राइडर्स रैली के दूसरे दिन “टीवीएस विद तिरंगा” का आयोजन गाजीपुर शहर और उसके आसपास के इलाकों में धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर सिचाई विभाग चौराहा पर आई लव गाजीपुर के सामने टीवीएस रोनिन के स्पेशल एडिशन का लॉन्च भी किया गया। इस खास एडिशन का अनावरण विवेक यादव (राधे), शिवकुमार (अध्यक्ष, प्रेस क्लब), और जायसवाल टीवीएस के एमडी सुभीत जायसवाल द्वारा किया गया। इस अवसर पर विवेक यादव (राधे) ने कहा, “टीवीएस रोनिन चलाने के बाद हमें पूरा विश्वास है कि हम बिना रुके और आराम से गाजीपुर से नेपाल तक मजे करते हुए यात्रा कर सकते हैं।” सुभीत जायसवाल ने कहा, “टीवीएस रोनिन का यह विशेष संस्करण राइडर्स के लिए एक अनोखा अनुभव लेकर आया है, जो तकनीकी और डिजाइन दोनों ही मामलों में उत्कृष्ट है।” इस आयोजन की मेजबानी अर्पित और सिद्धार्थ (राइड क्लब मालिक) ने की, जिसमें अन्य राइडर्स ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। रैली गाजीपुर शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए, राइडर्स ने अपनी बाइक्स के साथ शानदार परफॉरमेंस का प्रदर्शन किया, जिसमें टीवीएस रोनिन के उन्नत फीचर्स जैसे *225cc पावरफुल इंजन, **ड्यूल-चैनल ABS, **GTT (Glide Through Technology), **वॉइस कमांड, **टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, **स्लिपर क्लच, और **ऑल-LED लाइटिंग* शामिल हैं। रैली में भाग लेने वाले सभी राइडर्स ने टीवीएस रोनिन के इस नए संस्करण की सराहना की और इसे सड़कों पर एक नया अंदाज बताया। गाजीपुर के लोगों ने भी इस रैली का आनंद लिया और इसे देशभक्ति और सवारी के अनूठे संगम के रूप में देखा। इस आयोजन के अंत में सभी राइडर्स और उपस्थित अतिथियों का धन्यवाद करते हुए, सुभीत जायसवाल ने कहा, “हमारा उद्देश्य राइडिंग के शौक को बढ़ावा देना और तिरंगे के प्रति सम्मान व्यक्त करना है। यह आयोजन गाजीपुर के लिए एक यादगार क्षण बन गया है।”

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्‍य-जिलाधिकारी

गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद  में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …