Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / लंका-फुल्‍लनपुर बाईपास जर्जर रोड का एमएलसी प्रतिनिधि डॉ. प्रदीप पाठक ने किया निरीक्षण, कहा- शीघ्र रोड की मरम्‍मत कराये अधिकारी

लंका-फुल्‍लनपुर बाईपास जर्जर रोड का एमएलसी प्रतिनिधि डॉ. प्रदीप पाठक ने किया निरीक्षण, कहा- शीघ्र रोड की मरम्‍मत कराये अधिकारी

गाजीपुर। एमएलसी विशाल सिंह चंचल जी के निर्देश पर जंगीपुर विधानसभा के फुल्लनपुर बाईपास पर बद्रीचंद पोखरा से अंधऊ मोड़ मार्ग का स्थलीय निरीक्षण करते एमएलसी प्रतिनिधि डॉ प्रदीप पाठक जी । स्थानीय जनप्रतिनिधियों और क्षेत्र के लोगों द्वारा लगातार आ रही समस्या को ध्यान में रखते हुए आज एमएलसी प्रतिनिधि डॉ प्रदीप पाठक द्वारा मार्ग का निरीक्षण किया गया और सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया,ज्ञात हो की इस मार्ग को लोक निर्माण विभाग ने एस टी पी प्लांट के लिए पाइप लाइन डालने हेतु नमामिगंगे को सुपुर्द कर दिया था,पाइप लाइन डालने के समय ये सड़क अत्यंत छातिग्रस्त हो गई थी,आज मौके पर एमएलसी प्रतिनिधि डॉ प्रदीप पाठक ने स्थलीय निरीक्षण कर लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को निर्देशित किया की मानसून खत्म होने के बाद जनता की अपेक्षा के अनुरूप मार्ग का निर्माण हो,तो अधिशासी अभियंता द्वारा ये बताया गया की अभी ये सड़क नमामिगंगे के अधीन हैं और जब तक नमामिगंगे इसे पूर्वर्ती रूप में हमें नहीं देगी तब तक हम इसका स्टिमेट शासन में नहीं भेज सकते,इसपर एमएलसी प्रतिनिधि ने नमामिगंगे के अधिशासी अभियंता से  फिर हाल इस मार्ग को अभी तुरंत जनता के सुचारु रुप से चलने लायक बनाये जाने और गढ़ढो को भरने के लिए निर्देशित किया,,एमएलसी प्रतिनिधि डॉ प्रदीप  पाठक ने मौके पर नमामिगंगे के अवर अभियंता को लताड़ लगाई और सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख सदर प्रतिनिधि अजीत यादव,अमित नागवंशी, विकापुर प्रधान,बबेड़ी प्रधान,कुढ़ालम्बी प्रधान, सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग  अनुराग यादव,अवर अभियंता संतोष कुमार यादव, मनोज सिंह, रूपक तिवारी, मोहम्मद इमरान आदि उपस्थित थे ।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

अल्पसंख्यकों और बेसहारों के हक के लिए नेताजी मुलायम सिंह ने हमेशा लड़ी लड़ाई- आमिर अली

गाजीपुर। जखनियां विधानसभा में सपा के जिला उपाध्‍यक्ष आमि‍र अली के नेतृत्‍व में साबिर अली …