Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / स्टेट जीएसटी वाराणसी की टीम ने नंदगंज में मारा छापा,व्यापारियों में हड़कम

स्टेट जीएसटी वाराणसी की टीम ने नंदगंज में मारा छापा,व्यापारियों में हड़कम

गाजीपुर। स्टेट जीएसटी वाराणसी की टीम ने नंदगंज में एक किराना की दुकान पर छापा मारा ।अधिकारीगण दुकान के सामान और बिल की जांच कर रहे थे।समाचार लिखे जाने तक जांच जारी है। किराना व्यवसाई उन अधिकारियों  की आवभगत करने में व्यस्त था। छापामारी दोपहर में होने की वजह से दुकान पर ग्राहक की संख्या कम थी जिसका लाभ किराना व्यवसाइयो को मिला।बाजार में धीरे धीरे भ्रामक खबर फैल गई कि खाद्य रसद विभाग की टीम नंदगंज में छापेमारी कर रही है इसके कारण व्यापारियों के बीच दहशत का माहौल बन गया और दुकान के शटर धड़ाधड़ गिरने लगे। कुछ मीडिया कर्मी  जांच के संबंध में अधिकारीगण से जानना चाहा तो वह बताने से इंकार कर दिए।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

सक्षम गाजीपुर के तत्वाधान में 600 मरीजो को हुआ निशुल्क नेत्र परीक्षण

गाजीपुर।  सक्षम काशी प्रांत गाजीपुर द्वारा आयोजित शहर गाजीपुर स्थित चितनाथ घाट आर्य समाज मंदिर …