गाजीपुर। स्टेट जीएसटी वाराणसी की टीम ने नंदगंज में एक किराना की दुकान पर छापा मारा ।अधिकारीगण दुकान के सामान और बिल की जांच कर रहे थे।समाचार लिखे जाने तक जांच जारी है। किराना व्यवसाई उन अधिकारियों की आवभगत करने में व्यस्त था। छापामारी दोपहर में होने की वजह से दुकान पर ग्राहक की संख्या कम थी जिसका लाभ किराना व्यवसाइयो को मिला।बाजार में धीरे धीरे भ्रामक खबर फैल गई कि खाद्य रसद विभाग की टीम नंदगंज में छापेमारी कर रही है इसके कारण व्यापारियों के बीच दहशत का माहौल बन गया और दुकान के शटर धड़ाधड़ गिरने लगे। कुछ मीडिया कर्मी जांच के संबंध में अधिकारीगण से जानना चाहा तो वह बताने से इंकार कर दिए।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
अल्पसंख्यकों और बेसहारों के हक के लिए नेताजी मुलायम सिंह ने हमेशा लड़ी लड़ाई- आमिर अली
गाजीपुर। जखनियां विधानसभा में सपा के जिला उपाध्यक्ष आमिर अली के नेतृत्व में साबिर अली …