Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / तकनीकी शिक्षा एवं शोध संस्थान, पी०जी० कालेज, ग़ाज़ीपुर में इंडक्‍शन प्रोग्राम का हुआ आयोजन

तकनीकी शिक्षा एवं शोध संस्थान, पी०जी० कालेज, ग़ाज़ीपुर में इंडक्‍शन प्रोग्राम का हुआ आयोजन

गाजीपुर। तकनीकी शिक्षा एवं शोध संस्थान, पी०जी० कालेज, ग़ाज़ीपुर के सभागार में प्रेरण कार्यक्रम (इंडक्शन प्रोग्राम) का आयोजन किया गया | कार्यक्रम का प्रारम्भ अजीत कुमार सिंह, अपर महाधिवक्ता, उ०प्र० की उपस्थिति में बाबू राजेश्वर प्रसाद सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण और  माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया | कार्यक्रम का आयोजन बी०सी०ए० में नवागत छात्रों के उन्मुखीकरण हेतु किया गया था, जिसमें समस्त नवागत छात्रों में एक नए जोश एवं उत्साह के साथ प्रतिभाग किया |संस्थान के प्रबंधक अजीत कुमार सिंह, अपर महाधिवक्ता, उ०प्र० ने समस्त नवप्रवेषित  छात्र-छात्राओं को बधाइयाँ देकर उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रदान की | उन्होंने उच्च शिक्षा हेतु अध्ययन के तरीकों के साथ साथ लाइब्रेरी और लैब में अपना अधिकतम समय व्यतित कर नए नए अनुप्रयोंगों को सफल करने हेतु प्रेरित किया | अपर महाधिवक्ता ने डिजिटल इण्डिया मिशन को सफलता पूर्वक पूर्ण करने हेतु अत्याधुनिक रिसर्च लैब की स्थापना और प्लेसमेंट हेतु देश की अग्रणी कंपनियों के साथ छात्रों को निरंतर गाजीपुर से हिन् प्लेसमेंट की सुविधा को उब्लाध कराया है जिससे सैकड़ों छात्र लाभान्वित भी हो चुके हैं | विभागाध्यक्ष डा० अजीत प्रताप सिंह ने अतिथि महोदय का संस्थान में आने हेतु आभार प्रकट किया और उनके बताये कार्योजनाओं का अनुपालन करने हेतु सम्बंधित को निर्देशित किया | कार्यक्रम में छात्रों को शैक्षणिक गतिविधयों के साथ साथ अनुशासनात्मक एवं शैक्षणिक सम्बन्धित गतिविधियों से अवगत कराया गया |  चीफ प्रॉक्टर डा० दिनेश सिंह ने छात्रों को संसथान के आवश्यक दिशा निर्देशों का अनुपालन करने और उनके ट्रेनिंग और प्लेसमेंट के बारे में समझाया | उन्होंने बताया की किसी भी व्यक्ति का सर्वांगीण विकास तभी संभव है जब वो संस्कार का पालन करता है | संस्कार व्यक्ति के व्यक्तित्व और उसकी कार्यकुशलता  को  सीधा प्रभावित करता है |डा० अजातशत्रु सिंह एवं डा० अभिषेक सिंह के द्वारा छात्रों को संस्थान की शैक्षणिक गतिविधियों और उनके विषय से संबधित जानकारियां प्रदान की गयी | कार्यक्रम का संचालन एवं संयोजन  डा० अमित प्रताप ने किया | कार्यक्रम में डा० नीतू सिंह, राहुल आनंद सिंह, सुभाष चन्द्र गुप्त, डा फाति सफात कमला प्रसाद गुप्त, डा० दुर्गेश कुमार सिंह, बिपिन बिहारी, नीतू सिंह, सुप्रिया सिंह, शुभ्रदीप चक्रवर्ती आदि उपस्थित रहे |

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्‍य-जिलाधिकारी

गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद  में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …