गाजीपुर। आर.एस. कॉन्वेंट स्कूल बाराचवर में शनिवार के दिन सावन सेलिब्रेसन की धूम रही। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कक्षा 3 की छात्रा अर्पिता सिंह ने मनमोहक शिव तांडव नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया। नर्सरी व यू.के.जी. के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। नर्सरी से आदित्य सिंह, आराध्या उपाध्याय, पलक सिंह, एल.के.जी. से दृष्टि यादव, अनुराधा यादव, शिवांश सिंह, यू.के.जी. से आदर्श यादव, अमृता कुशवाहा, सीजल व आयुषी बिदान ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। इसके अलावा कक्षा 7 के छात्र-छात्राओं अंश तिवारी, अंशु चौहान, अंश सिंह, अंकित कुमार, अमन गिरी व सत्यम यादव ने “हर हर शम्भू” नृत्य प्रस्तुत कर माहौल को खुशनुमा बना दिया। विद्यालय परिसर मे सावन सेलिब्रेसन की धूम से सराबोर रहा, जिसमें बच्चों व शिक्षकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। स्कूल प्रबंधक यशवंत सिंह ने सभी विद्यार्थियों को आशीर्वाद दिया तथा उन्हें अपने प्रयास जारी रखने तथा जीवन में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया।इस दौरान सभी स्टाप तथा कर्मचारी मौजूद रहे।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्य-जिलाधिकारी
गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …