Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / ड्रग इंस्‍पेक्‍टर ने नंदगंज में चलाया चेकिंग अभियान

ड्रग इंस्‍पेक्‍टर ने नंदगंज में चलाया चेकिंग अभियान

गाजीपुर । नंदगंज  बाजार में ड्रग इंस्पेक्टर बृजेश कुमार मौर्य ने  दवा की  दुकानों का  सघन  चेकिंग  अभियान चलाया । जिसमें किसी भी  दुकान पर प्रतिबंधित दवा नही पायी गयी । नन्दगंज बाजार  में  दवा की दुकानों पर गुरुवार  को  दुकानों की  चेकिंग की गई जिसमें कुछ   दवा की दुकान से सैम्पल लिया गया  । सैम्पल ली गयी दवाओं को लैब में जांच के लिए भेजा जायेगा । ड्रग इंस्पेक्टर बृजेश कुमार ने कहा कि सभी लोग अपनी दुकानों पर साफ सफाई विशेष पर ध्यान दे साथ ही सभी दवा की दुकानों पर सी सी कैमरा लगवा ले ।चेकिंग के दौरान  किसी भी दवा की दुकान पर अनियमियता नही पायी गयी और प्रतिबंधित दवा भी नही पायी गयी ।  यह चेकिंग अभियान आगे भी चलता रहेगा ।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

जखनियां फद्दुपर मार्ग एवं रामसिंहपुर मोड़ सिखड़ी मार्ग के चौड़ीकरण के लिए क्षेत्रवासियो ने सौंपा पत्रक

गाजीपुर। जखनियां फद्दुपर मार्ग एवं रामसिंहपुर मोड़ सिखड़ी मार्ग के चौड़ीकरण के साथ पुनर्निर्माण कराने …