गाजीपुर! जिला शिक्षा अनुश्रवण समिति (डी०टी०एफ०) की मासिक समीक्षा बैठक रायफल क्लब, गाजीपुर के सभागार में जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिलाधिकारी द्वारा कायाकल्प के 19 पैरामीटर्स के संतृप्तिकरण की समीक्षा में विकास खण्ड मोहम्मदाबाद को निर्देशित किया गया कि खण्ड विकास अधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुए समस्त लम्बित कार्यों को अगली बैठक से पूर्व पूर्ण करायें। साथ ही अन्य खण्ड शिक्षा अधिकारियों को उनके विकासखण्ड में अवशेष थोड़े-थोड़े कार्य इस माह में पूर्ण कराने हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी द्वारा खण्ड शिक्षा अधिकारी नगर क्षेत्र को निर्देशित किया कि अधिशाषी अधिकारी, नगर पालिका परिषद से समन्वय स्थापित कर कार्ययोजना में विद्यालयों के कायाकल्प के अवशेष कार्यों को सम्मिलित कराते हुए जल्द से जल्द कार्य पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान विद्यालयों में कम छात्र उपस्थिति पाये जाने पर जखनियां सादात, मरदह, नगर क्षेत्र, कासिमाबाद एवं रेवतीपुर के खण्ड शिक्षा अधिकारियों को कड़ी चेतावनी देते हुए छात्र उपस्थिति बढ़ाने के निर्देश दिये गये । तत्पश्चात् निपुण भारत मिशन के अन्तर्गत अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित शिक्षकों पर शत-प्रतिशत कार्यवाही तथा छात्र उपस्थिति 75 प्रतिशत से ऊपर सुनिश्चित कराये जाने हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया। प्रेरणा एप पर डिजिटल रजिस्टर का अनुप्रयोग शत-प्रतिशत कराये जाने हेतु खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया। विद्यालय परिसर में अवस्थित ऐसे भवन जिनसे दुर्घटना की संभावना हो, तत्काल उच्चाधिकारियों को सूचित करते हुए यथा आवश्यक कार्यवाही किये जाने हेतु खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया। कक्षा में शिक्षण योजना / शिक्षण सामग्री, प्रिंट रिच मेटेरियल के अनिवार्य रूप से प्रयोग हेतु निर्देशित किया गया। डी०बी०टी० की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी द्वारा आधार विहीन बच्चों का आधार बनवाने, विद्यालय स्तर पर लम्बित आधार सत्यापन का कार्य पूर्ण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। जनपद स्तरीय टास्क फोर्स ( डी०टी०एफ०) तथा ब्लॉक स्तरीय टास्क फोर्स (बी०टी०एफ०) के सभी सदस्यों को 31 जुलाई, 2024 तक लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत निरीक्षण करने हेतु कहा गया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला विकास अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी तथा जिला समन्वयक व एस०आर०जी० उपस्थित रहे ।
Home / ग़ाज़ीपुर / कम छात्रों के उपस्थिति पर डीएम गाजीपुर ने दिया जखनियां सादात, मरदह, नगर क्षेत्र, कासिमाबाद एवं रेवतीपुर के खण्ड शिक्षा अधिकारियों को कड़ी चेतावनी
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्य-जिलाधिकारी
गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …