गाजीपुर। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत स्वाट/सर्विलांस व थाना गहमर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा दिनांक 16.07.2024 को थाना गहमर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम देवकली में मृतक विनोद कुमार गुप्ता पुत्र बगेदू गुप्ता मूल निवासी रेवतीपुर हालपता निवासी ग्राम देवकली थाना गहमर में मृतक के निवास स्थान में लगी आरा मशीन के समीप हुई हत्या का सफल अनावरण करते हुए 01 नफर अभियुक्त को दिनांक 20.07.2024 को स्वाट/सर्विलांस व थाना गहमर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा समय करीब 18.30 बजे ग्राम देवकली थाना गहमर जनपद गाजीपुर से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त की निशादेही पर 01 अदद बाँस का डंण्डा बरामद किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। पूछताछ करने पर भोला राजभर ने बताया कि विनोद कुमार गुप्ता जमीन की खरीद-ब्रिकी कर दलाली का कार्य करता था। मैंने दिनांक 15.07.2024 को 14 लाख रुपये में जमीन की रजिस्ट्री करायी थी और इसमें मेरा 01 लाख कमीशन बना था। परन्तु मुझे पैसा नहीं मिला। उसी पैसे को लेने के लिए मैं विनोद के घर गया। परन्तु विनोद ने मुझे पैसे देने से इन्कार कर दिया और मुझे गाली-गुप्ता देने लगे। इस पर मुझे गुस्सा आ गया और मैंने विनोद पर डण्डे से प्रहार कर दिया।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
अल्पसंख्यकों और बेसहारों के हक के लिए नेताजी मुलायम सिंह ने हमेशा लड़ी लड़ाई- आमिर अली
गाजीपुर। जखनियां विधानसभा में सपा के जिला उपाध्यक्ष आमिर अली के नेतृत्व में साबिर अली …