Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / डीएम गाजीपुर ने किया सदर तहसील का निरीक्षण, कहा- बाहरी व्‍यक्ति से न लिया जाये कोई सरकारी काम

डीएम गाजीपुर ने किया सदर तहसील का निरीक्षण, कहा- बाहरी व्‍यक्ति से न लिया जाये कोई सरकारी काम

गाजीपुर। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने आज तहसील सदर का स्थलीय निरीक्षण किया। जॉच के दौरान भूलेख कम्प्युटर कक्ष, संग्रह कार्यालय, अभिलेखागार, तहसीलदार कोर्ट, एंव अन्य पटलो की बारीकी से निरीक्षण कर पत्रावलियों /अभिलेखो की जॉच की । जॉच मे पत्रावलियों का रख रखाव , कक्षो , अलमारियों की साफ-सफाई व अन्य व्यवस्थाए संतोषजनक मिला। उन्होने उपजिलाधिकारी सदर तहसीलदार सदर  को  निर्देश दिया कि आगे भी इसी तरह की व्यवस्थाए सुचारू रूप से संचालित रहे। पटलो पर पत्रावलियों लंबित न रहे तथा निश्चित समयांतराल में उसका निस्तारण हो। अभिलेख कम्प्युटर कक्ष मे किसी भी बाहरी व्यक्ति के माध्यम से कार्य न लिया जाये न ही किसी प्रकार की अवैध वसूली का सूचना प्राप्त हो। उन्होने कहा कि लेखपालो को रोस्टर के अनुसार प्रत्येक ग्राम सचिवालय पर उपस्थिति के सम्बन्ध में नाम व मो0नं0 का अंकन किया जाये जिससे ग्रामीणो क्षेत्रो निचली स्तर पर समस्या का किया जा सके। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सदर प्रखर उत्तम, तहसीलदार सदर, नायब तहसीलदार व अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

पब्लिक स्‍कूल एसोसिएशन गाजीपुर के खेलकूद प्रतियोगिता में एमजेआरपी पब्लिक स्‍कूल प्रथम

गाजीपुर। पब्लिक स्कूल एसोसिएशन  के द्वारा जिला स्तरीय अंतर स्कूल खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत दो …