Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / जमानियां में मतदाता अभिनन्दन समारोह का हुआ आयोजन, बोले पारसनाथ राय- चुनाव हारे हैं हिम्मत नहीं

जमानियां में मतदाता अभिनन्दन समारोह का हुआ आयोजन, बोले पारसनाथ राय- चुनाव हारे हैं हिम्मत नहीं

गाजीपुर। लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी रहे पारस नाथ राय ने आज दिलदारनगर पंचायत हाल मे भाजपा द्वारा आयोजित मतदाता अभिनन्दन समारोह में कहा कि लोकसभा चुनाव में हार जरूर मिली है। लेकिन हमने हिम्मत नहीं हारी है। कार्यकर्ता के दुख-सुख में सदैव साथ रहूंगा। उन्होंने कहा कि विगत लोकसभा चुनाव में इंडी गठबंधन द्वारा झूठ बोलकर लोगों को गुमराह किया गया। और संविधान विरोधी राजनीतिक दल के साथ लोग संविधान बदलने  का भ्रम फैला कर जनता से झूठे वादे किए लेकिन तब भी एनडीए गठबंधन कि सरकार बनी और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी प्रधानमंत्री बने। भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष कृष्ण बिहारी राय ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कभी हार और जीत की राजनीति नही करती वह देश और समाज के लिए सतत काम करने वाली पार्टी है लेकिन आज जनता के सहयोग समर्थन और विश्वास के बल पर आज दुनिया की मजबूत सबसे बड़ी पार्टी है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में भाजपा के विजय आहट से विरोधियों के पसीने आने लगे थे। भाजपा के जनकल्याणकारी कार्यों के खौफ से सत्ता के लालची दलों को मर्यादा से परे वैचारिक विरोधियों को भी एक साथ खड़ा होना पड़ा ।नगर पालिका अध्यक्ष जयप्रकाश गुप्ता ने कहा कि 2014 से 2019 में कार्यकाल में अनेकों विकास कार्य कराए चाहे गाजीपुर जिला के रेलवे स्टेशन हो या रेलवे का ट्रेनिंग सेंटर,सड़क हो हर क्षेत्र में विकास के कार्य किए गए। वहीं कार्यक्रम में मतदाताओं व कार्यकर्ताओं का माल्यार्पण कर अभिनन्दन किया गया। इस मौके पर दिलदारनगर पंचायत के अध्यक्ष अविनाश जयसवाल,जिलामंत्री विष्णु प्रताप सिंह, रामेश्वर कुशवाहा, तारकेश्वर वर्मा,हरदेव कुशवाहा,अमित पांडेय, नृपेंद्र उपाध्याय, अवधेश सिंह,सुनील सिंह,माया सिंह,अमित जयसवाल,अनिल यादव, संजीत यादव सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर शहर में 9 अक्‍टूबर को इन क्षेत्रो में 8 घंटे तक नही आयेगी बिजली

गाजीपुर। विद्युत वितरण खण्ड द्वितीय आमघाट के अधीन सब स्टेशन प्रकाशनगर के फीडर लाल दरवाजा,पुलिस …