Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / जंगीपुर लावा, आरीपुर सड़क बदहाली को लेकर छात्रों का प्रदर्शन मुख्यमंत्री सहित जिलाधिकारी से लगाई गुहार

जंगीपुर लावा, आरीपुर सड़क बदहाली को लेकर छात्रों का प्रदर्शन मुख्यमंत्री सहित जिलाधिकारी से लगाई गुहार

गाजीपुर। जंगीपुर लावा आरीपुर सड़क मार्ग के बदहाली से निजात दिलाने के लिए एक तरह जहां क्षेत्रीय विधायक मुख्यमंत्री से लगायत जिलाधिकारी को पत्रक सौप चुके हैं वही शुक्रवार के दिन इसी सड़क मार्ग में पड़ने वाले स्कूल के छात्र छात्राओं ने तख्ती लेकर बीच सड़क पर रोड नहीं तो पढ़ाई नहीं के नारे लगाकर  जिलाधिकारी सहित प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ से सड़क निर्माण सहित घड्डा मुक्त करने का गुहार लगाया है!  शुक्रवार के दिन जंगीपुर लावा आरीपुर मार्ग पर नेवादा स्थित एसएस पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं ने सड़क की बदहाली को लेकर हाथो में तख्ती लिए सड़क पर प्रदर्शन किया तख्ती पर बड़े अक्षरों में साफ लिखा था कि इस सड़क पर हर रोज चलने का लाखो लोगों का अधिकार है पर इस पर निकलना जिंदगी बेकार है! छात्र छात्राओं ने एक सुर में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ और जिलाधिकारी आर्या अखौरी से सड़क की बदहाली को लेकर गुहार लगाया छात्रों का कहना था कि बारिश का मौसम आते ही इस सड़क पर गाड़ी तो दूर पैदल चलना दुश्वार हो जाता है विद्यालय जाने मे जहा एक घंटे लगते है वही काफी घंटों मशक्कत करने के बाद पहुचा जाता है!  बारिश की वजह से कई बार स्कूली बसे और प्राइवेट गाड़ियां पलट चुकी है!बदहाल सड़क पर गाड़िया न चलने की वजह से स्कूल छुट जा रहीं हैं छात्रों ने कहा कि प्रदेश सरकार इस सड़क को गढ्डा मुक्त करने की कृपा करे ताकी हम छात्र समय से स्कूल पहुँचे और हमारे जीवन से खिलवाड़ ना हो! छात्रों ने जहां जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए इस नासूर जैसी समस्या से निजात दिलाने की गुहार लगाई है वही प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्रक लिखकर इस समस्या से अवगत कराया है!

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

लोकनायक जयप्रकाश नारायण और कथा सम्राट मुंशी प्रेमचंद जी की पुण्यतिथि पर दी गई श्रद्धांजलि

गाजीपुर। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा गाजीपुर के तत्वावधान में महासभा के जिलाध्यक्ष अरुण कुमार श्रीवास्तव …