गाजीपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी ने संवेदना व्यक्त करते हुए स्व. रीता देवी के अबोध बच्चों के परवरिश के लिए दो लाख अस्सी हजार रुपए की सहायता राशि समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल के द्वारा स्व.रीता देवी के पति परिवार के मुखिया सुभाष यादव निवासी मखदुमपुर, विधानसभा सैदपुर, गाजीपुर को दिया गया। प्रतिनिधि मंडल ने पीड़ित परिवार को हर परिस्थिति में सहयोग करने का विश्वास दिलाया। समाजवादी पार्टी गांव ,गरीब ,किसान, मजलूमों के हित में हमेशा कार्य करती रही है। राष्ट्रीय अध्यक्ष जी विषम परिस्थितियों में भी ग्रामीण तपके के असहाय कमजोर लोगों के लिए दरियादिली दिखाते हुए हर वक्त उनके सुख-दुख में खड़े रहते हैं जिससे प्रदेश की आम जनता को उनके ऊपर विश्वास है, उस विश्वास को समाजवादी पार्टी हमेशा कायम रखने का काम करेगी। प्रतिनिधि मंडल में सर्वश्री अफजाल अंसारी (सांसद), डॉ वीरेंद्र यादव (विधायक), जैकिशन साहू (विधायक), डा.रामवृक्ष सिंह यादव( पूर्व एमएलसी), जिलाध्यक्ष सपा गोपाल यादव, विधायक प्रतिनिधि सैदपुर ओ.पी . भारती, डॉक्टर विजय यादव (पूर्व एमएलसी), विधायक प्रतिनिधि जमानिया मन्नु सिंह , प्रमुख सैदपुर हीरालाल यादव व समाजवादी पार्टी विधानसभा अध्यक्ष कमलेश, सुधीर यादव,खेदन यादव , श्रीराम राम, कमलेश सोनकर, लालजी राम , गोविन्द यादव बलिराम पटेल सहित सपा के वरिष्ठ नेतागण उपस्थित रहे।
Home / ग़ाज़ीपुर / गाजीपुर: सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने स्व. रीता देवी के अबोध बच्चो के परवरिश के लिए दो लाख 80 हजार रूपये दी सहायता
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्य-जिलाधिकारी
गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …