Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / डा. संगीता बलवंत, सपना सिंह और सरिता अग्रवाल ने लेखपालों को सौंपा नियुक्ति पत्र

डा. संगीता बलवंत, सपना सिंह और सरिता अग्रवाल ने लेखपालों को सौंपा नियुक्ति पत्र

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा निष्पक्ष एवं पारदर्शी प्रक्रिया के अंतर्गत प्रदेश में चयनित 7720 लेखपालों की नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम लोग भवन लखनऊ में सम्पन्न हुआ। मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ लोक भवन में नव नियुक्त लेखपालों को नियुक्ति पत्र वितरण किया, जिसका लाइव प्रसारण कलेक्ट सभागार गाजीपुर में जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में देखा और सुना गया। इसी क्रम में जनपद गाजीपुर में 200 नव नियुक्त लेखपालों को नियुक्ति पत्र वितरण किया गया। नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद संगीता बलवंत, विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल ने संयुक्त रूप से नव नियुक्ति लेखपालों को नियुक्ति पत्र वितरण कर अपने वक्तव्यों से संबोधित किया। जनपद गाजीपुर के विभिन्न तहसीलों में जिसमें तहसील गाजीपुर में 39, सैदपुर में 31, मोहनदाबाद में 39, जखनियां में 29, जमानिया में 19, सेवराई में 18 व तहसील कासिमाबाद में 25 नवनियुक्त लेखपालों को नियुक्त पत्र दिया गया। नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि सांसद राज्य सभा संगीता बलवतंत ने माननीय मुख्यमंत्री जी को हृदय से धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्होंने बिल्कुल निष्पक्ष तरीके से लेखपालों की भर्ती प्रक्रिया को पूर्ण कराया है। इसी क्रम में जनपद गाजीपुर में भी 200 नव नियुक्त लेखपालो के चेहरे पर खुशी देखी गई जो सरकार की निष्पक्षता का प्रमाण है।  उन्होने कहा कि हमारी सरकार चाहे राज्य की हो या केंद्र की हो सुशासन के लिए दृढ़ संकल्पित है। कहा कि जहां कहीं भी अनियमितता पाई जा रही है  उस पर त्वरित गति से कार्रवाई की जा रही है ताकि भविष्य में कोई इस तरह का पुनरावृति न हो। उन्होने कहा कि भ्रष्टाचार एक अभिषाप है इस हेतु  माननीय प्रधानमंत्री जी एवं माननीय मुख्यमंत्री जी ने एक अभियान चलाया है जिसमें निचले स्तर से लेकर ऊपरी स्तर तक भ्रष्टाचार को समाप्त करने का कार्य किया जा रहा है। यहि कारण है कि पूर्व की सरकार की अपेक्षा वर्तमान सरकार में पारदर्शिता देखी जा रही है। विशिष्ट अतिथि माननीय अध्यक्ष जिला पंचायत सपना सिंह एवं अध्यक्ष नगर पालिका परिषद सरिता अग्रवाल ने नव नियुक्त लेखपालों को बधाई देते हुए कहा कि आज जो पद़ आप लोग ग्रहण कर रहे हैं उस पद की गरिमा बनाए रखें। पूरी पारदर्शिता के साथ निष्पक्ष होकर कार्य करें,  यही शुभकामना हैं। मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य नव नियुक्त लेखपालों को उनके पदीय दायित्वों को विस्तृत रूप से बोध कराया आभार अपर जिला अधिकारी वि0रा0  दिनेश कुमार ने व्यक्त किया। मुख्य राजस्व अधिकारी अमरेश कुमार ने लेखपाल नियुक्ति प्रक्रिया की विस्तृत  जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन सुभाष चन्द्र प्रसाद नेहरू युवा केन्द्र ने किया। इस अवसर पर समस्त उपजिलाधिकारी, नवनियुक्त लेखपाल, कर्मचारीगण व मीडिया बन्धु मौजूद रहे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

अल्पसंख्यकों और बेसहारों के हक के लिए नेताजी मुलायम सिंह ने हमेशा लड़ी लड़ाई- आमिर अली

गाजीपुर। जखनियां विधानसभा में सपा के जिला उपाध्‍यक्ष आमि‍र अली के नेतृत्‍व में साबिर अली …