Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / उपकेंद्र दुल्लहपुर एवं हंसराजपुर की विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित

उपकेंद्र दुल्लहपुर एवं हंसराजपुर की विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित

गाजीपुर। विद्युत वितरण खण्ड प्रथम लाल दरवाजा के अंतर्गत उपकेंद्र दुल्लहपुर एवम हंसराजपूर की 33 केवी के जर्जर तार व पोल बदलने का कार्य विभाग द्वारा कराया जा रहा है,जो दुल्लहपुर उपकेंद्र की लाइन बडुआ गोदाम मऊ से आती है वही उपकेंद्र हंसराजपुर की लाइन अंधऊ ट्रांसमिशन उपकेंद्र से जाती है,जो काफी जर्जर अवस्था में हो गया था जिसको देखते हुए  दोनो उपकेंद्रों की पुरानी लाइन को जोर शोर से बदला जा रहा है ताकि भविष्य में 33 केवीए की लाइनों के फॉल्ट से बचा जा सके वही निर्बाध विद्युत आपूर्ति करने में कोई बाधा उत्पन्न ना हो। इसी को देखते हुवे ये दोनो उपकेंद्रों के जर्जर पोल एवं तार को मोंटी कार्लो फर्म द्वारा बदला जा रहा है जिसको देखते हुए लगभग 20 दिनो तक इन उपकेंद्रों से निर्गत 11 केवीए की पूरी विद्युत आपूर्ति सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बाधित रहेगी,जिसमे लगभग दोनो उपकेंद्रों को मिलाकर लगभग 20 हजार उपभोक्ताओं लोग प्रभावित रहेंगे। वही अधिशासी अभियंता प्रथम लाल दरवाजा शुभेंदु शाह ने इस उपकेंद्रों से जुड़े उपभोक्ताओं से अपील करते हुए शांति बनाए रखने के लिए आग्रह भी किया एवम विभाग का भी पूर्ण सहयोग करने की भी अपील की ताकि जल्द से जल्द सबको निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से भविष्य में हो सके।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

एमएलसी चंचल सिंह के प्रस्ताव पर छह ग्रामीण मुख्य बाजारों में लगेगी सोलर स्ट्रीट लाइट

गाजीपुर। एमएलसी विशाल सिंह चंचल के प्रस्ताव पर वित्तीय वर्ष 2024-25 में पंडित दीनदयाल उपाध्याय …