Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / गाजीपुर ट्रिपल मर्डर: पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे एमएलसी प्रतिनिधि प्रदीप पाठक, पुलिस अधिकारियों से की वार्ता

गाजीपुर ट्रिपल मर्डर: पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे एमएलसी प्रतिनिधि प्रदीप पाठक, पुलिस अधिकारियों से की वार्ता

गाजीपुर। नंदगंज थाना क्षेत्र के कुसम्ही कला गांव में ट्रिपल मर्डर केस की सूचना पर पोस्टमार्टम हाउस पहुँचे एमएलसी प्रतिनिधि डॉ प्रदीप पाठक ने मौके पर पहुँच कर अधिकारियों से वार्ता किया और दोषियो के खिलाफ कार्यवाही करने को कहा। ज्ञात हो की रात में हुवे कुसुम्भी कला में सनसनीखेज वारदात के तहत बेखौफ बदमाशों ने तीन लोगों की गला काटकर हत्या कर दी। पति पत्नी और उनके नौजवान बेटे की निर्मम हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार हो गये। बदमाशों ने इस ट्रिपल मर्डर केस को उस समय अंजाम दिया जब तीनों घर में सो रहे थे। कुसमही कलां गांव निवासी 45 साल के मुंशी बिन्द उसकी पत्नी 40 वर्षीया देवंती और बेटे 20 साल के रामाशीष की बदमाशों ने धारदार हथियार से गला रेत कर निर्मम हत्या कर दी। बदमाशों ने घटना को रात मे उस समय अंजाम दिया जब तीनों घर मे सो रहे थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है, और मामले की तफ्तीश में जुट गयी है।फिलहाल पुलिस की कई टीमें हर एंगल से मामले की तफ्तीश मे जुटी हुई हैं। एमएलसी प्रतिनिधि ने वहाँ उपस्थित ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए बताया की पोस्‍टमार्टम किया जा रहा है। मामले के खुलासे के लिए पुलिस की टीम लगा दी गयी है जल्‍द ही अपराधी गिरफ्तार हो जायेंगे ।इस अवसर पर प्रधान राम किशुन बिंद,जिला पंचायत भोला बिंद,दया यादव,संजय सिंह धुष्का एवं ग्रामीण उपस्थित थे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

जूनियर हॉकी प्रतियोगिता में करमपुर विजयी

गाजीपुर। पं0 दीनदयाल उपाध्याय जी के जन्म शताब्दी के शुभ अवसर पर दिनांक 04-10-2024 को …