गाजीपुर। संदिग्ध अवस्था में डाकघर में कार्यरत कर्मचारी की गले में रस्सी सहित अवस्था में शव पुल के नीचे मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई!घटनास्थल पर काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई मौके पर पहुची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर परिजनों को सूचित किया!पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दि! सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के तुलसीपुर गांव निवासी अनुराग कुशवाहा 25 वर्ष पुत्र राजेश कुशवाहा नोनहरा थाना क्षेत्र के रानीपुर डाकघर मे तैनात था पिता राजेश कुशवाहा बिज़ली विभाग मे एसएसओ के पद पर तैनात है अनुराग एक भाई और एक बहन है! रोज की भाँति शनिवार की सुबह अनुराग खाना खाकर ड्यूटी जाने के लिए घर वालों से कहकर घर से निकला था! लेकिन शनिवार की दोपहर मे जंगीपुर थाना क्षेत्र के मिठापारा गांव स्थित वेसो पुल के नीचे किसी चरवाहे ने उसका शव देखकर शोर मचाना शुरू किया तो आवाज सुनकर आस पास के ग्रामीण घटनास्थल की तरह दौड़े देखते ही देखते मौके पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई!लोगों ने देखा कि पुलिया के नीचे एक युवक की शव पड़ा हुआ है जिसके गले में मोटी रस्सी पडी हुई है मानो ऐसे प्रतित हो रहा है जैसे कि आत्महत्या किया गया हो किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दिया सूचना पाकर मौके पर पहुँचे जंगीपुर थानाध्यक्ष अमित पांडेय ने घटनास्थल पर उसके शरीर को चेक किया उसमे से निकले पते के आधार पर परिजनों को घटना की जानकारी दी मौके पर पहुचे परिजन बेटे का शव देखकर रोने लगे!पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी!थानाध्यक्ष ने बताया कि मौके पर जब पहुँचे तो मृतक का शव जमीन पर था उसके गले में मोटी रस्सी और पीठ पर बैग पड़ा हुआ था!पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सब साफ हो जाएगा!
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्य-जिलाधिकारी
गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …